Hero की हालत खराब करने Honda लाएगी सबसे सस्ती बाइक – Times Bull


Honda 100cc: भारतीय बाजार के 100 सीसी इंजन सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का दबदबा है। कंपनी की बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) और हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) को इस सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है।

लेकिन अब इन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए होंडा (Honda) अपनी एक नई बाइक लांच करने की तैयारी कर रही है। HMSI के CEO और MD Atsushi Ogata की माने तो कंपनी इसे लेकर पहले ही खुलासा कर चुकी है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि कंपनी 15 मार्च के दिन अपनी इस नई बाइक को लांच करेगी।

कंपनी को अपनी इस बाइक से काफी उम्मीदें है। आपको बता दें कि इस बाइक का वजन हल्का रखा जाएगा। वहीं इसमें आधुनिक तकनीक पर आधारित इंजन उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी अगले महीने मुंबई में एक इवेंट का आयोजन करने वाली है। लेकिन इस नई बाइक को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:-15 हजार में Hero Hf Deluxe की खूब हो रही बिक्री, जिंदगी में फिर नहीं मिलेगा इससे अच्छा मौका

कई ऑफर्स के साथ सिर्फ 5 लाख में खरीदें Mahindra Scorpio, पढ़ें डिटेल

अभी 125 सीसी इंजन सेगमेंट में कंपनी की बाइक होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) काफी पॉपुलर है। ऐसे में कंपनी अपनी इस नई बाइक का नाम भी Honda Shine 100 cc रख सकती है।

इसका डिज़ाइन भी बहुत हद तक Honda Shine 125 की तरह ही होगा। इसमें आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। जिससे Hero Splendor को कड़ी टक्कर मिलेगी। उपकि बता दें यह फीचर इस सेगमेंट में ज्यादा बाइक्स में उपलब्ध नहीं है। अभी बाजार में 110 सीसी इंजन सेगमेंट में कंपनी की सीडी 110 ड्रीम बाइक मौजूद है।

इस बाइक में 109.51 सीसी का इंजन लगा है। अभी इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) और हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) है। इन बाइक्स में कंपनी 97.2 सीसी का इंजन उपलब्ध कराती है। इसके इंजन की क्षमता 8 bhp की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करने की है। होंडा की इस नई बाइक की क्षमता भी यही हो सकती है।



Source link