इस महंगाई में आ गया बाइक खरीदने का जबरदस्त ऑफर! मात्र ₹5000 मिल रही Hero HF Deluxe, जानिए कैसे – Times Bull


नई दिल्ली: देश में बढ़ती महंगाई के बीच एक और जहां गाड़ियों की कीमतें बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही है। यही वजह है कि लोग अपने लिए कोई खास ज्यादा माइलेज वाली गाड़ियों को सर्च करते रहते हैं। अगर आपने  बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए हम यहां लाए हैं ऐसी जानकारी जिससे आप हीरो एचएफ डीलक्स को मात्र ₹5000 पेमेंट में अपना बना सकते हैं।

देश में एक तो महंगाई चल रही तो दूसरी ओर लोगों को कमाई भी कम हो रही है, जिससे लोग अपने लिए अलग-अलग वजहों से बाइक को खरीदा चाहते हैं, जिससे कम पैसे में धांसू बाइक का इंतजाम हो जाए। अगर आप बाइक लेना चाहते हैं जो आपके बजट पर भारी ना पड़े और आपके घर शानदार बाइक भी आ जाए। तो यहां फाइनेंस ऑफर देख सकते हैं।

आप को बता दें कि कम आय या डेली कमाई करने वाले के लिएकई फाइनेंन्स कंपनियां एक से बढ़ कर एक ऑफर देती हैं। इस स्कीम के तहत Hero HF Deluxe बाइक को आप मात्र 5 हजार रुपये में अपना बना सकते हैं।

Hero HF Deluxe बाइक की कीमत और EMI Plan

Hero HF Deluxe बाइक की शुरुआती कीमत Rs. 65,925 है। हालांकि वेरियंट के हिसाब से और बाइक ऑनरोड कीमत बढ़ जाती है।

अगर आप ये कीमत देने असर्थ हैं तो फाइनेंस ऑफर चुन सकते हैं। फाइनेंस ऑफर में हर महीने 2,161 रुपये की मंथली ईएमआई देनी पड़ेगी। यदि ऑनलाइन EMI कैलकुलेटर में देखें तो बैंक आपको इस बाइक के लोन लेने पर 9.7 प्रतिशत का सालान ब्याज लगेगा। इस बाइक के लिए बैंक आपको 65,925 रुपये तक लोन  की अवधि 3 साल के लिए होगी।

दमदार माइलेज के वजह से Hero HF Deluxe ने जीता लोगों का दिल

कंपनी का Hero HF Deluxe के माइलेज को लेकर दावा है कि ये बाइक 80kmpl के माइलेज का देती है। इसमें आपको सिंगल सिलेंडर 97.2 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है। गाड़ी का इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक का इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। आप को बता दें कि Hero HF Deluxe के दमदार इंजन और माइलेज से ये बाइक लोगों का दिल जीत रही है।



Source link