
हेरा
फेरी
3
से
अलग
हुए
अक्षय
कुमार
बता
दें
कि,
फिल्म
हेरा-फेरी
3
में
अब
अक्षय
कुमार
नहीं
नजर
आएंगे।
उन्होंने
हाल
ही
में
एक
इंटरव्यू
के
दौरान
ये
बयान
दिया
था
कि,
उन्हें
फिल्म
का
ऑफर
दिया
गया
था
लेकिन
एक्टर
को
स्क्रिप्ट
कुछ
खास
पसंद
नहीं
आई।
इसलिए
खुद
को
उन्होंने
फिल्म
से
अलग
कर
लिया।
अब
अक्षय
कुमार
के
इस
फैसले
पर
सुनील
शेट्टी
का
बड़ा
बयान
सामने
आया
है।

एक्टर
के
फैसले
से
सुनील
शेट्टी
हुए
हैरान
अक्षय
कुमार
के
इस
फैसले
पर
सुनील
शेट्टी
हैरान
हैं।
उन्होंने
कहा
कि
वह
खुद
‘हेरा
फेरी
3’
के
प्रोड्यूसर
से
इस
पर
बात
करेंगे
और
कोशिश
करेंगे
कि
अक्षय
कुमार
इस
फिल्म
में
वापस
आ
जाएं।
मिड-डे
को
दिए
एक
इंटरव्यू
में
सुनील
शेट्टी
ने
कहा
कि,
‘सब
कुछ
ट्रैक
पर
चल
रहा
था।
सारी
बातचीत
भी
हो
गई
थी।
मुझे
नहीं
पता
कि
अचानक
क्या
हुआ
और
अक्षय
कुमार
फिल्म
से
हट
गए।’

बोलें-
‘मैं
चाहता
हूं
कि
तीसरे
पार्ट
में……’
सुनील
शेट्टी
ने
आगे
कहा
कि
वह
फिल्म
के
प्रोड्यूसर
से
इस
पर
बात
करेंगे।
‘मैं
फ्री
होते
ही
फिल्म
के
प्रोड्यूसर
फिरोज
नाडियावाला
के
साथ
बैठूंगा
और
जानने
का
प्रयास
करूंगा
कि
ऐसा
क्यों
हुआ।
अक्षय,
परेश
और
मैंने
इस
फिल्म
में
जी-जान
लगाई
है
और
चाहता
हूं
कि
तीसरे
पार्ट
में
भी
हम
तीनों
साथ
दिखाई
दें’।

प्रोड्यूसर
से
बात
करेंगे
सुनील
शेट्टी
सुनील
शेट्टी
ने
अब
अक्षय
कुमार
को
वापस
इस
फिल्म
में
लाने
का
जिम्मा
उठाया
है।
उन्होंने
उम्मीद
जताई
है
कि,
अगर
उनकी
ये
कोशिश
कामयाब
रही
तो
इस
फिल्म
में
अक्षय
कुमार
जरूर
दिखेंगे।
उन्होंने
कहा
कि
‘हेरा
फेरी
3’
राजू,
बाबू
भैया
और
श्याम
के
बिना
अधूरी
रहेगी।
खैर
सुनील
शेट्टी
के
इस
बयान
से
फैंस
काफी
खुश
हो
जाएंगे
क्योंकि
सोशल
मीडिया
पर
लगातार
इसकी
मांग
उठ
रही
थी।
अब
देखना
होगा
कि
सुनील
शेट्टी
की
ये
कोशिश
क्या
रंग
लाती
है।

अक्षय
कुमार
ने
ठुकराया
था
ऑफर
बता
दें
कि
हाल
ही
में
हिंदुस्तान
टाइम्स
को
दिए
इंटरव्यू
में
अक्षय
कुमार
ने
फिल्म
हेरा
फेरी
3
को
लेकर
बड़ा
ऐलान
किया
था।
उन्होंने
कहा
था
कि,
‘मुझे
अफसोस
है
कि
मैं
अब
इस
फिल्म
का
हिस्सा
नहीं
रहूंगा।
इस
फिल्म
के
लिए
मुझे
ऑफर
मिला
था
लेकिन
मैं
स्क्रिप्ट
से
खुश
नहीं
था
इसलिए
मैंने
खुद
को
अलग
करना
सही
समझा।’

परेश
रावल
ने
फिल्म
कार्तिक
का
रोल
किया
था
कंफर्म
इस
बात
की
पुष्टि
सबसे
पहले
परेश
रावल
ने
की
थी।
एक्टर
ने
पिछले
दिनों
कंफर्म
किया
था
कि,
‘हेरा
फेरी
3’
में
कार्तिक
आर्यन
मुख्य
भूमिका
में
नजर
आएंगे।
जिसके
बाद
से
फैंस
ये
अनुमान
लगाने
लगे
थे
कि
वह
राजू
का
किरदार
निभाएंगे।
लेकिन
बाद
में
मेकर्स
द्वारा
इस
बात
की
जानकारी
दी
गई
कि
फिल्म
से
राजू
का
किरदार
हटा
दिया
गया।
जिसके
बाद
फैंस
लगातार
सोशल
मीडिया
नाराजगी
जाहिर
कर
रहे
हैं।
ये
भी
पढ़ें:
Hera
Pheri
3:
फैंस
के
लिए
बड़ा
सरप्राइज,
‘हेरा
फेरी
3’
में
कार्तिक
आर्यन
के
किरदार
को
लेकर
हुआ
बड़ा
खुलासा