नई दिल्लीः वैसे तो देशभर में कई डांसर और सिंगर हैं, जो लोगों के दिलों पर राज करने में कसर नहीं छोड़ रही हैं, लेकिन सपना चौधरी का अभी कोई तोड़ मिलता नहीं दिख रहा है। सपना चौधरी जब मंच पर आती हैं तो फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है। उनके लटके-झटके लोगों को मदमस्त कर देते हैं, जिनका जलवा सबसे अलग ही है।
सपना चौधरी की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है। कहीं अगर सपना का कार्यक्रम तय होता है तो पहले से ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जाती हैं, जिससे भीड़ बेकाबू ना हो जाए। सबसे खास बात यह है कि पुलिस प्रशासन से लिखित में मंजूरी के बाद ही सपना के कार्यक्रम की इजाजत मिलती है, जिनके लटके-झटकों का कोई तोड़ ही नहीं है।
लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि उनके यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाते हैं, इसकी वजह कि लोग पुराने गाने और ठुमकों को देखकर ही अपना मन खुश कर लेते हैं। इस बीच सपना चौधरी के एक और डांस वीडियो सोशल मीडिाय पर गदर मचाता दिख रहा है, जिसमें डांसर कूद-कूद कर ठुमके लगा रही हैं।
इसे भी पढ़ेंः Aaj Ka Sone Ka Taza Bhav: सोना के बढ़ते दाम ने निकाला दम, अब 10 ग्राम गोल्ड मात्र 33,456 रुपये में झटपट खरीदें
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की किस्मत का खुला ताला, इस तारीख को सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी
7th Pay Commission: बूंदाबांदी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इस दिन खाते में आएंगे डीए एरियर के 2 लाख रुपये से ज्यादा
Haryanvi Dance Video: सपना फेल! सर्दी में सुनीता बेबी ने टाइट सूट-सलावर में किया ऐसा डांस कि बूढ़े करने लगे अश्लील इशारें
Maruti Swift सीएनजी पर पहली बार मिल रहा फाड़ू ऑफर, एक लाख रुपये से कम में लाएं चमचमाती गाड़ी
NPS: 30 साल की पत्नी तो फिर चमकी किस्मत, सरकार देगी 45,000 रुपये महीना पेंशन, फटाफट जानें शर्तें
इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि सामने लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा है, जो सपना की हॉटनेस अदाओं को ही देखने आई है। भीड़ में बच्चे, जवान बूढ़े और महिलाएं सब दिख रहे हैं। सपना की दीवनगी का रंग इस कदर देखने को मिल रहा है कि फैंस साथ-साथ ही डांस करने को मजबूर होते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को अब तक कई बार देखा जा चुका है, जिसपर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने को मजबूर हो रहे हैं। सपना इंग्लिश मीडियम गाने पर तबाही मचाती दिख रही हैं। उनके टाइट सूट और जुल्फों के अंदाज ने सबको घायल कर दिया है।