कभी लेना पड़ा था दोस्तों से उधार! आज हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स, दिलचस्प है Elon Musk के अमीर बनने की कहानी


नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मस्क दुनिया के सबसे मालदार शख्सियत हैं। लेकिन बहुत पुरानी बात नहीं है जब उनकी कंपनी पैसों की तंगी से जूझ रही थी और साल 2018 में कई दिक्कतों से जूझ रही थी। ये वो दौर था जब उनकी कंपनी दिवालिया होने की कगार पर थी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर एलन मस्क दिन में 22-22 घंटे फैक्ट्री में गुज़ार रहे थे। मस्क के शुरुआती दिनों में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें दोस्तों से पैसे उधार लेने पड़ गए थे। लेकिन आज वो दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। एलन मस्क के अमीर बनने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है।

जानिए कौन हैं एलन मस्क
मौजूदा समय में एलन मस्क की पहचान एक अमेरिकी उद्यमी के तौर पर है। मस्क का जन्म दक्षिण अफ़्रीका में हुआ था, उनकी मां मूल रूप से कनाडा की हैं और पिता दक्षिण अफ़्रीका के हैं। मस्क को बचपन से ही किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ था। वो घंटों किताबें पढ़ते रहते थे। 10 साल की उम्र में एलन मस्क ने कम्यूटर प्रोग्रामिंग सीखी और 12 साल की उम्र में उन्होंने ‘ब्लास्टर’ नामक एक वीडियो गेम तैयार किया जिसे एक स्थानीय मैग्ज़ीन ने उनसे पांच सौ अमेरिकी डॉलर में ख़रीदा था।

navbharat times

History of Twitter: जिस ट्विटर को Elon Musk ने खरीदा, जानते हैं उसकी कैसे हुई थी शुरुआत? क्या था पहला ट्वीट
इस तरह हुई बिजनस की शुरुआत
साल 1999 में एलन मस्क के बिज़नेस की शुरुआत हुई था। इस दौरान उन्होंने और उनके भाई किंबल ने अपनी सॉफ़्टवेयर कंपनी ‘ज़िप-2’ के लिए एक सफल डील तलाश ली थी। इस डील से जो पैसे मिले उसे मस्क ने एक नई कंपनी में लगाया जिसका नाम था ‘एक्स डॉट कॉम’। इस कंपनी का दावा था कि ‘वो पैसा ट्रांसफ़र करने की व्यवस्था में क्रांति लाने वाली है। मस्क की इसी कंपनी को आज ‘पे-पाल’ के नाम से जाना जाता है जिसे साल 2002 में ई-बेय ने ख़रीद लिया था और इसके लिए मस्क को 165 मिलियन डॉलर मिले थे। यह उनके करियर की बड़ी उपलब्धि थी।

स्पेस-एक्स की शुरुआत
मस्क ने अंतरिक्ष अन्वेषण की तकनीकों पर काम करना शुरू किया। उनके इसी प्रोग्राम को ‘स्पेस-एक्स’ का नाम दिया गया जिसने कहा कि ‘मनुष्य आने वाले वक़्त में दूसरे ग्रहों पर भी रह सकेंगे। साल 2004 में एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की बुनियाद रखी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भविष्य में सब कुछ इलेक्ट्रिक होगा।

navbharat timesElon Musk news: एलन मस्क के हाथ आई ट्विटर तो 75% कर्मचारियों की हो जाएगी छुट्टी, जानिए क्या है दुनिया के सबसे बड़े रईस का प्लान
घंटों करते हैं काम
एलन मस्क हफ़्ते में 120 घंटे काम करते हैं और उसमें उन्हें मज़ा आता है। वे बिना रुके काम करते रहते हैं। कोरोना महामारी के दौरान जब सैन फ़्रांसिस्को स्थित उनकी फ़ैक्ट्री को बंद करना पड़ा, तो लॉकडाउन के प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ एलन मस्क खुलकर बोले थे। सितंबर, 2020 में उन्होंने कहा था कि भविष्य में उनकी कंपनी की सभी कारें सेल्फ़ ड्राइविंग वाली होंगी।



Source link