Off Roading में जबरदस्त Honda CB500X सिर्फ 18 हजार में, जानें फीचर्स – Times Bull


Honda CB500X: अभी युवाओं में एडवेंचर पर जाना काफी पॉपुलर हो रहा है। लोग अपने दोस्तों संग लद्दाख को निकल जाते हैं। लेकिन वहां जाने के लिए आपको एक बेहतरीन बाइक चाहिए। और ऐसे में होंडा सीबी 500X एक बेहतरीन बाइक साबित होती है। इसके ऑफ रोडिंग फीचर्स इसे लद्दाख के संकरे रास्तों पर काफी बेहतरीन परफॉर्म करवाती है।

आज हम यहां पर इस बाइक के फीचर्स और ईएमआई डिटेल्स के बारे में जानेंगे। होंडा की यह बाइक लुक और फीचर्स के मामले में अन्य किसी भी बाइक से कम नहीं है। अंजना पावर जनरेट करता है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-लाजवाब माइलेज वाली Hero की सबसे सस्ती बाइक अब ₹7000 में

इस बाइक में 471 सीसी का दो सिलेंडर वाला इंजन मिलता है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 47 पीस का पावर जेनरेट करता है। वही 6508 आरपीएम पर यह बाइक 47 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 17 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी वाला टैंक है और इसका वजन 199 किलोग्राम का है।

4 स्ट्रोक और ट्विन सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली है बाइक दिखने में बहुत ही शानदार है। इसके दो कलर ऑप्शन स्मार्ट गन पाउडर Black मैटेलिक और ग्रैंड प्रिक्स Red बाजार में बिकने के लिए उपलब्ध है। इसमें आपको आज के मुकाबले कई एडवांस फीचर्स मिल जाएंगे।

इसमें नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है, जिसे आप अपने ट्रिप के दौरान काफी प्रयोग में ला सकते हैं। इस बाइक को अगर आप प्रतिदिन 20 किलोमीटर चलाते हैं तो महीने का खर्च सिर्फ 1780 रुपए का आता है।

यह भी पढ़ें:-Bajaj CT 125X को अब 10 हजार से भी कम में खरीदें, मिलेगा पॉवर और माइलेज का बेहतरीन जोड़

बाइक की फाइनेंस डिटेल

Honda CB 500X की कीमत ₹598236 की है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको 66000 का डाउन पेमेंट करना होगा। डाउन पेमेंट के बाद आपको 36 महीने तक ₹18119 का ईएमआई देना होगा। बैंक लोन पर आप से 6 परसेंट का इंटरेस्ट रेट चार्ज करेगी। देखा जाए तो आपको यह बाइक काफी कम कीमत पर मिल सकती है।



Source link