खुशखबरी! 100 के नोट पर आगे की ओर लिखी यह संख्या तो 4 लाख रुपये में करें बिक्री, जानें जरूरी शर्तें – Times Bull


नई दिल्लीः आप होली-दीवाली पर घर की साफ-सफाई करते होंगे तो कभी-कभी फटा हुआ नोट डस्टबिन में डाल देते हैं, लेकिन अब ऐसा कभी मत करना। इन दिनों पुराने नोट और सिक्कों के बदले लोगों की किस्मत का ताला खुल रहा है। इसलिए आपके घर के कोने में पड़ा नोट ही आपकी किस्मत के लिए वरदान साबित हो सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अब कई ऐसी साइट हैं, जो ओल्ड नोट और सिक्कों के बदले छप्परफाड़ रकम देने का काम रही है। आप भी पुराने नोट को बेचकर अब घर से ही कई लाख रुपये कमा सकते हैं। अब एक 100 के नोट के बदले आपको आराम से 4 लाख रुपये तक की कमाई हो रही है, जिससे मोटी रकम कमाने का ख्वाब पूरा हो रहा है। इस नोट को बेचने के लिए कंपनी की ओर से कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं। आपका नोट सभी शर्तों के अनुकूल है तो फिर आपकी मौजा है।

इसे भी पढ़ेंः कहीं जाने की जरूरत नहीं, यहां देखिए घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने के 5 तरीके

चमकी किस्मत, पर्स में रखा इस वर्ष का 2 रुपये वाला सिक्का तो बदले में मिल रहे 5 लाख रुपये, रातो रात करें सेल

100 के नोट पर लिखा होनी चाहिए यह संख्या

अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कई वेबसाइट्स अब नोट की बड़े स्तर पर खरीदारी कर रही हैं, जिसके बदले में मोटी रकम दे रही है। आपक मन में यह सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि इस नोट में ऐसा क्या है, जो छप्परफाड़ रकम मिल रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि नोट पर आगे की ओर सबसे पहले सीरियल नंबर 786 लिखा होना जरूरी है।

इस नंबर के नोटों पर बोली लगाई जा रही है। यह सोचकर चौंकिए मत कि क्यों इतनी डिमांड है। आपको यह तो पता ही होगा कि मुस्लिम समुदाय में 786 नंबर को बहुत ही पसंद किया जाता है। लोग इस नोट की खरीदारी करना काफी शुभ समझते हैं, क्योंकि धर्म डेस्टिनी में इसे बहुत ही पवित्र माना गया है।

मुस्लिम लोग इस नंबर के नोट को ऊंची कीमतों पर खरीदकर में सुख-समृद्धि के लिए रखते हैं। इसलिए इसकी कीमत 4 लाख रुपये तय की गई है। इतना ही नहीं अगर आपके पास इन नंबर के पांच 100 के नोट रखे हैं तो फिर 20 लाख रुपये में सेल कर सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी शर्तें का पालन करना होगा। आप सोच रहे होंगे कि नोट की सेल के लिए कहां जाना होगा तो इसे जानने के लिए नीचे आर्टिकल को जरूर पढ़ना होगा।

जानिए कहां करें नोट की बिक्री

वैश्विक बाजार में आप बहुत ही आराम से नोट की सेल करने का सपना साकार कर सकते हैं, जिसेक लिए कहीं धक्के खाने की आवश्यकता नहीं होगी. आपके पास अगर सीरियल नंबर 786 का नोट रखा है तो फिर चिंता मुक्त होकर बिक्री कर सकते हैं।

दरअसल 786 नंबर वाले नोट पर इन दिनों खूब बोली लगाई जा रही है, जिसका आप आसानी से लाभ ले सकते हैं। इसे ई-बे साइट पर आराम से बिक्री किया जा सकता है। इसका आपका कॉइन बाजार.कोम पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी काफी लोग पुराने नोट और सिक्के बेचकर अमीर बनने का सपना साकार कर सके हैं। अगर आपने इस मौके को गंवाया तो फिर रोना पड़ सकता है। वैसे खरीदारी करने वाली कंपनी कि ओर से रेट को लेकर कोई दावा नहीं किया या है।



Source link