Gold Price Today : सोने में आज भी आया उछाल, पोलैंड मामले से बढ़ेगी इस सेफ हैवन एसेट की मांग, जानिए कीमतें


नई दिल्ली : सोने की कीमतें बुधवार को भी तीन महीनों के उच्च स्तर पर बनी हुई हैं। अमेरिका में घटी हुई महंगाई से यूएस ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी होने की उम्मीदों के चलते सोने में यह तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से हुई दो लोगों की मौत के बाद इस सेफ हैवन एसेट के लिए डिमांड कुछ और बढ़ सकती है। जब भी भूराजनीतिक तनाव बढ़ता है, तो सोने की कीमतें भी बढ़ जाती हैं। घरेलू वायदा बाजार में बुधवार सुबह सोने की कीमतों (Gold Price Today) में तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाला सोना 0.45 फीसदी या 235 रुपये के उछाल के साथ 52,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी में उछाल
घरेलू वायदा बाजार में बुधवार सुबह चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी उछाल देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.30 फीसदी या 187 रुपये की बढ़त के साथ 61,777 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक स्तर की बात करें, तो बुधवार सुबह सोने का वायदा और हाजिर भाव गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Gold Price) कॉमेक्स पर बुधवार सुबह 0.17 फीसद या 3 डॉलर की गिरावट के साथ 1773.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.42 फीसद या 7.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1771.54 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
navbharat times

Inflation in US : अमेरिका में महंगाई को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, शेयर बाजार में बंपर उछाल, गोल्ड ने भी भरी उड़ान
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी के वैश्विक भाव (Global Silver Price) की बात करें तो बुधवार सुबह इसकी वायदा और हाजिर कीमत गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.15 फीसद या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 21.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.67 फीसद या 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 21.42 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।



Source link