नई दिल्लीः भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिससे बाजारों में लोगों की खूब भीड़ देखने को मिल रही है। इस बीच अगर आप सर्राफा बाजार में सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है। वैसे तो सोने का रेट अब हाईलेवल पर चला रही है, जिससे ग्राहकों की जेब का बजट दम तोड़ता दिख रहा है।
दूसरी ओर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर तुरंत बाजार में पहुंच जाए। यहां जाकर आप सोना खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं। अगर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर मुश्किलें खड़ी होने वाली है। सर्राफा बाजारों के जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने की कीमतें काफी बढ़ सकती हैं, जिसकी आप तुरंत खरीदारी कर लें।
अब बाजार में सोने का ताजा रेट 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दर्ज किया जा रहा है। इससे पहले इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत गिरावट देखने को मिली। बुधवार को सोना 184 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कम में बिकता नजर आया, जबकि चांदी का भाव 243 रुपये प्रति किलो की दर से कमी दर्ज की गई।
- जानिए सोने का भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना 184 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कम होकर 57138 रुपये प्रति किलो के स्तर पर दर्ज किया जा रहा है। बीते कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 278 रुपये प्रति 10 ग्राम की चढ़कर 57322 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर देखने को मिला था।
बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी के दाम भी गिरावट देखने को मिली। बुधवार चांदी 243 रुपये की गिरावट के साथ 67894 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई। बीते कारोबारी दिन चांदी 136 रुपये की गिरावट के साथ 68137 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी।
आखिर विराट कोहली से इतना क्यों जलते हैं कपिलदेव, फिर दिया विवादित बयान
ICC Best T20 Team का हुआ एलान, इन तीन भारतीय को मिली जगह
वायरल हुआ बेवकूफी भरा ये वीडियो, दो लड़कियों ने Tesla eCar में भर दी पेट्रोल
Royal Enfield Bullet 350 मात्र 40,000 रुपये में तुरंत खरीदें, मौका गंवाया तो पड़ेगा पछताना
इसे भी पढ़ें: घर बैठकर EPFO सुविधाओं का मिलेगा फायदा, फटाफट चेक करें जानकारी
Aadhar को लेकर जारी हुआ आदेश, इस्तेमाल से पहले जानें अहम बात
- बाजार में 24 से 14 कैरेट गोल्ड की ताजा कीमत
भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला सोना 184 रुपया सस्ता होकर 57138 रुपये दर्ज किया गया। बाजार में 23 कैरेट वाला सोना 183 रुपया सस्ता होकर 56909 रुपये देखने को मिला। 22 कैरेट वाला सोना 169 रुपये सस्ता होकर 52338 रुपये देखने को मिला। वहीं, 18 कैरेट वाला सोना 148 रुपया सस्ता होकर 42854 रुपये दर्ज किया गया। 14 कैरेट वाला सोना 107 रुपया सस्ता होकर 33426 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
- अपने शहर में यूं जानिए सोने का ताजा रेट
भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स की जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में अब सोना खरीदने को लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। दिल्ली से लेकर मुंबई और लखनऊ से बैंगलोर तक खरीदारी की काफी भीड़ दर्ज की जा रही है। अगर आपने सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको पछताना पड़ सकता है। जानकार बताते हैं कि आपने अब सोना नहीं खरीदते हैं तो फिर महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। जरूरी है कि आप भारतीय सर्राफा बाजारों में पहुंचे और खरीदारी करें।