Gold Price Today: शहनाई के सीजन में सोना हुआ उम्मीदों से ज्यादा सस्ता, 22 से 24 कैरेट का जानें रेट – Times Bull


नई दिल्लीः देशभर में अब शहनाई का सीजन चल रहा है, जिसके चलते बाजारों में ग्राहकों की खूब भीड़ देखने को मिल रही है। भारत के सर्राफा बाजारों में इन दिनों ग्राहकों की भीड़ में खूब इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ज्वेलरी कारोबारियों के चेहरे पर रौनक दिख रही है। दूसरी ओर अगर अब आपने सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं।

सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 1,300 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी कर आप मौके का फायदा उठा सकते हैं। बीते 24 घंटे में सोने के रेट में काफी कमी देखने को मिली है। जानकारों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में सोने के रेट में काफी इजाफा देखने को मिल सकती है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार सुबह 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 59,7800 रुपये दर्ज किए गए, 24 कैरेट वाला गोल्ड

देश के इन बड़े शहरों में जानिए सोने का ताजा रेट

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 60,780 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,800 रुपये रहा। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का प्राइस 59,930 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,800 रुपये है।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 59,930 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 54,950 रुपये रहा। देश की राजधानी, मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 59,780 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 54,800 रुपये देखने को मिला। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का दाम 59,780 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 54,800 रुपये रहा।

मिस्ड कॉल से जानिए सोने का ताजा भाव

देश के सर्राफा बाजारों में आप सोना खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो पहले घर बैठे ही रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बााजर में 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर प्राप्त कर सकते हैं।



Source link