Gautam Adani: गौतम अडानी का नाम जुड़ते ही रॉकेट बना यह शेयर, तीन दिन में 15% उछाल


नई दिल्ली: पावर ट्रेडिंग कंपनी पीटीसी इंडिया (PTC India) के शेयरों ने आज लगातार तीसरे दिन पांच फीसदी का अपर सर्किट छू लिया। मीडिया खबरों के मुताबिक भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) इसमें हिस्सा खरीद सकते हैं। पिछले तीन दिन में यह शेयर 15 फीसदी चढ़ा है। इस कंपनी में सरकारी बिजली कंपनियों का निवेश है। अडानी के साथ ही कई और कंपनियां इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही हैं। अडानी ग्रुप (Adani Group) इसे खरीदने के लिए एक बड़ा दांव लगा सकता है। पीटीसी इंडिया की प्रमोटर कंपनियों में एनटीपीसी लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन शामिल हैं। ये सभी कंपनियां अपनी चार फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही हैं।

पीटीसी इंडिया का शेयर आज 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 94.90 रुपये पर खुला और फिर 4.96 फीसदी तेजी के साथ 96.35 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर अपनी 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। पिछले एक साल में पीटीसी इंडिया के शेयर में 11.12% गिरावट आई है। हालांकि इस साल इसमें 18.8% तेजी आई है। इसका मार्केट कैप 2,852.04 करोड़ रुपये है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 32.26 फीसदी की गिरावट के साथ 119.79 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल समान तिमाही में उसने 177.11 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। अडानी भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 119 अरब डॉलर है।



Source link