Gautam Adani: मस्क, बेजोस और गेट्स मिलकर भी नहीं कमा सके, जितना गौतम अडानी ने गंवा दिया


नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) इस साल सबसे ज्यादा दौलत गंवाने के मामले में पहले नंबर पर है। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने से पहले वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे लेकिन अब 21वें नंबर पर खिसक गए हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार एक महीने से भी अधिक समय तक गिरावट रही और इस कारण गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 35वें नंबर तक भी चले गए थे। इस साल उनकी नेटवर्थ में 60.7 अरब डॉलर की गिरावट आई है। अभी उनकी नेटवर्थ 59.8 अरब डॉलर रह गई है। अडानी ने इस साल जितनी नेटवर्थ गंवाई है वह एलन मस्क (Elon Musk), जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और बिल गेट्स (Bill Gates) की इस साल की कुल कमाई से ज्यादा है।

सबसे ज्यादा दौलत कमाने के मामले में मस्क नंबर वन हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 38.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वह 176 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। बेजोस की नेटवर्थ 14.5 अरब डॉलर बढ़ी है और वह 121 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे बड़े रईस हैं। गेट्स ने इस साल 7.03 अरब डॉलर की कमाई की है और वह 116 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। इस तरह मस्क, बेजोस और गेट्स ने इस साल कुल 60.3 अरब डॉलर कमाए हैं जबकि अडानी ने अकेले 60.7 अरब डॉलर गंवाए हैं।

Navbharat Times

Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी की नेटवर्थ को फिर लगा झटका, एक दिन में स्वाहा हुए ₹1,08,14,05,00,000

अंबानी की नेटवर्थ

वैसे इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में मेटा (फेसबुक) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) दूसरे नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 30.2 अरब डॉलर की तेजी आई है। वह 75.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं। उनके ऊपर 12वें नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं। अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 11.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है। उनकी नेटवर्थ अब 75.8 अरब डॉलर रह गई है। दुनिया के टॉप 10 अमीरों में आठ अमेरिका और दो फ्रांस के हैं। बर्नार्ड आरनॉल्ट 189 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।



Source link