Gautam Adani: गौतम अडानी ने एक साल में जितना कमाया उससे ज्यादा पांच दिन में गंवाया, मुकेश अंबानी फिर बने एशिया के सरताज


नई दिल्ली: अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research ने गौतम अडानी (Gautam Adani) को तगड़ा झटका दिया है। अडानी ने पिछले साल 44 अरब डॉलर की कमाई की थी लेकिन पिछले पांच दिनों में वह इससे ज्यादा रकम गंवा चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल अडानी अब तक 48.5 अरब डॉलर (करीब 39,61,72,49,25,000 रुपये) की नेटवर्थ गंवा चुके हैं। अडानी ग्रुप के सभी दस शेयरों में बुधवार को भारी गिरावट आई। इससे अडानी को एक ही दिन में 12.5 अरब डॉलर का फटका लगा और उनकी नेटवर्थ 72.1 अरब डॉलर रह गई। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर खिसक गए हैं। साथ ही एशिया में भी उनकी बादशाहत छिन गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं।

Hindenburg Research की पिछले हफ्ते आई एक रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी ग्रुप दशकों से खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट धोखाधड़ी में शामिल रहा है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि यह एफपीओ से पहले उसे बदनाम करने की साजिश है। लेकिन इससे अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप करीब 90 अरब डॉलर घट गया है। इस रिपोर्ट के आने से पहले अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। लेकिन अब वह 13वें नंबर पर खिसक गए हैं। उनकी नेटवर्थ में ज्यादातर गिरावट पिछले एक हफ्ते में आई है।

navbharat times

Adani FPO: अडानी का बड़ा फैसला, कैंसिल किया 20000 करोड़ का FPO, लौटाएंगे निवेशकों का पैसा

सभी शेयरों में गिरावट

मंगलवार को अडानी ग्रुप की दस में से सात कंपनियों के शेयरों में तेजी आई थी लेकिन बुधवार को सभी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 25 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह अडानी पावर (Adani Power) में 20 फीसदी, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 20 फीसदी, अंबूजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में 19.26 फीसदी, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में 10 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 8.08 फीसदी, एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) में 6.34 फीसदी अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 5.75 फीसदी, एनडीटीवी (NDTV) में पांच फीसदी और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में पांच फीसदी गिरावट आई।

अंबानी फिर बने एशिया के सरताज

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। हालांकि बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 49.1 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। वह 81 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें और एशिया में पहले नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 6.08 अरब डॉलर की गिरावट आई है। दिलचस्प बात है कि इस साल दुनिया के टॉप 39 रईसों में से केवल अडानी और अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट आई है। बाकी सबसे नेटवर्थ में इस साल तेजी आई है। पिछले साल अडानी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स थे और इस साल उन्होंने सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाई है।

navbharat timesगौतम अडानी ने नहले पर चला दहला, क्या चमक बरकरार रहेगी?

कौन-कौन हैं टॉप 10 में

फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट 191 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क 169 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। ऐमजॉन के जेफ बेजोस (129 अरब डॉलर) तीसरे, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (113 अरब डॉलर) चौथे, दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (108 अरब डॉलर) पांचवें, लैरी एलिसन (103 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (92.7 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बाल्मर (90.2 अरब डॉलर) आठवें, सर्गेई ब्रिन (89.1 अरब डॉलर) नौवें नंबर और कार्लोस स्लिम (85.7 अरब डॉलर) पर हैं।



Source link