गूगल इंजीनियर गरिमा सहाय को नौकरी से निकाल दिया गया है। गरिमा उन 12000 लोगों में शामिल हैं जो छंटनी प्रक्रिया के दौरान नौकरी से हाथ धो बैठी हैं। उन्होंने विस्तृत लिंक्डइन पोस्ट पर अपना दर्द बयां किया है।
India
oi-Jyoti Bhaskar


Garima
Sahai
Google
की
पूर्व
कर्मचारी
हो
चुकी
हैं।
छंटनी
प्रक्रिया
के
दौरान
निकालीं
गईं
महिला
इंजीनियर
20
साल
से
गूगल
में
नौकरी
कर
रही
थीं।
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक
गूगल
ने
12
हजार
लोगों
को
नौकरी
से
निकालने
की
बात
कही
है।
गरिमा
ने
कहा
कि
काश
छंटनी
प्रक्रिया
अधिक
सम्मानजनक
होती।
अपना
दर्द
बयां
करते
हुए
पूर्व
Google
इंजीनियरिंग
निदेशक
गरिमा
सहाय
ने
लिंक्डइन
पर
लंबी
पोस्ट
लिखी।
निकाले
जाने
वाले
कर्मचारियों
की
कहानियां
दरअसल,
गरिमा
की
पोस्ट
पर
आधारित
इंडिया
टुडे
की
एक
रिपोर्ट
के
मुताबिक
Google
ने
जब
से
12,000
कर्मचारियों
की
छंटनी
का
ऐलान
किया
है,
इस
फैसले
से
प्रभावित
कर्मचारियों
की
कई
कहानियां
सामने
आई
हैं।
अब
और
अधिक
मामले
सामने
आ
रहे
हैं,
क्योंकि
अनिश्चितताओं
से
भरे
माहौल
में
गूगल
के
कर्मचारी
साहस
दिखाते
हुए
और
मजबूत
मानसिकता
का
परिचय
दे
रहे
हैं।
काश
!
छंटनी
थोड़ी
अधिक
सम्मानजनक
होती
हाल
ही
में
लगभग
15
वर्षों
की
सेवा
के
बाद
कई
Google
कर्मचारी
कंपनी
से
निकाले
गए
हैं।
Google
में
इंजीनियरिंग
निदेशक
रहीं
गरिमा
सहाय
ने
बताया
कि
लगभग
20
साल
की
नौकरी
के
बाद
उन्हें
निकाला
गया।
लिंक्डइन
पोस्ट
में
गरिमा
ने
कहा
कि
वह
इस
नेटवर्किंग
प्लेटफ़ॉर्म
का
इसलिए
उपयोग
कर
रही
हैं
क्योंकि
Google
ने
आंतरिक
ईमेल
तक
उनकी
एक्सेस
अचानक
बंद
कर
दी
है।
उन्होंने
लिखा,
गूगल
नेतृत्व
के
लिए
(और
मैंने
खुद
को
इसका
हिस्सा
माना
है):
मैं
कल्पना
कर
सकती
हूं
और
इसके
लिए
सहानुभूति
रखती
हूं।
यह
बहुत
कठिन
काम
है।
मैं
चाहती
हूं
कि
यह
प्रक्रिया
हमारे
सभी
कर्मचारियों
के
लिए
थोड़ी
अधिक
सम्मानजनक
होती।
बकौल
गरिमा
सहाय,
Google
में
अपेक्षाकृत
नए
नेता
के
बारे
में
उन्हें
इस
बात
का
खेद
है
कि
छंटनी
से
पहले
उन्हें
गूगत
के
अद्वितीय
पीपल
सेंट्रीक
नेतृत्व
का
अधिक
अनुभव
हासिल
करने
का
मौका
नहीं
मिला।
उन्होंने
कहा
कि
तमाम
घटनाओं
के
बावजूद
गूगल
बहुत
ही
खास
जगह
रही
है,
और
वे
कंपनी
के
पदाधिकारियों
को
भविष्य
के
लिए
शुभकामनाएं
देते
हैं।
उम्मीद
है
आप
कठिन
समय
में
इसकी
देखभाल
करेंगे।
“काम
परिवार
नहीं
है,
लेकिन
सहकर्मी
हो
सकते
हैं?”
ऐसा
लिखने
के
बाद
गरिमा
ने
साफ
किया
कि
उनकी
लिंक्डइन
पोस्ट
सहयोगियों
को
उनके
काम
और
समर्थन
के
लिए
धन्यवाद
देती
है।
गरिमा
सहाय
के
अलावा
एक
अन्य
गूगल
इंजीनियर,
जस्टिन
मूर
ने
लिंक्डइन
पर
कहा
कि
उन्हें
16
साल
की
सेवा
के
बाद
नौकरी
से
निकाल
दिया
गया।
उनका
दावा
है
कि
उन्हें
छंटनी
के
बारे
में
कोई
पूर्व
चेतावनी
नहीं
मिली
थी,
और
उनका
खाता
आधी
रात
में
“अचानक”
निष्क्रिय
हो
गया।
ये
भी
पढ़ें-
iNCOVACC
Bharat
Biotech
की
पहली
नेजल
वैक्सीन,
कीमत
तय
हुई,
जानिए
एक
डोज
वैक्सीन
का
मूल्य
Recommended
Video
Google
में
सबसे
ज्यादा
चर्चा
में
रही
BJP
की
पूर्व
नेता,
PM
Modi
टॉपटेन
में
भी
नहीं
|
वनइंडिया
हिंदी
-
Social Media Influencers: हकीकत पर हावी, सोशल मीडिया के ‘प्रभावी’
-
Pathan Film online-leak: ‘ऑनलाइन शेयर ना करें प्लीज..’, YRF ने किया Tweet, SRK खेमा परेशान
-
Dehradun: स्टंट राइडिंग करवाने वाले यूट्यूबर, ब्लॉगर पर पुलिस की नजर, …तो भरना पड़ेगा 3 लाख तक का जुर्माना
-
Kangana Ranaut Twitter पर बैन हटने से उत्साहित, आधे घंटे में दो ट्वीट, हैंडल वापस मिलने पर क्या बोलीं ? VIDEO
-
‘PM मोदी भारत के सबसे बड़े इन्फ्लुएंसर’, नेताओं को फिल्मों पर टिप्पणी करने मना करने पर अक्षय ने बोला थैंक्स
-
IND vs NZ: टॉस के समय आखिर क्या भूल गए थे रोहित शर्मा? सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हुई शुरू
-
दुर्लभ प्रजाति के जीव पर तेंदुआ कर रहा था हमला, ऐसे अपने बच्चे को कांटेदार जानवर ने बचाया, Video
-
Ballia News : प्रेमी से मिलने साइकिल से गुजरात जा रही थी प्रेमिका, ग्रामीणों को हुआ शक और पकड़ी गई
-
लालच बुरी बला ! शिकार के पीछे दौड़ते कुत्ते की जान संकट में फंसी, फायरफाइटर्स ने बचाया, PHOTOS Viral
-
एक लीटर पेट्रोल के रेट में कभी मिला करता था Gold!, आज भाव पहुंच के बाहर, देखें 60 साल पुराना बिल
-
वाराणसी में युवक ने बुजुर्ग मौसी को डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, Video Viral होने पर आरोपी गिरफ्तार
-
Fact Check: देश भर के फर्जी पत्रकारों के खिलाफ होगी FIR, जानिए वायरल न्यूज का सच
English summary
Indian Garima Sahai Google Engineer sacked 20 years of service
Story first published: Thursday, January 26, 2023, 20:18 [IST]