फ्री फायर मैक्स में आए इस अपडेट के जरिए गेमर्स को बहुत सारे नए फीचर्स और आइटम्स जैसे नए गेमिंग मोड्स, पेट्स, वेपन आदि के साथ गेम खेलने का मौका मिलेगा। गेम डेवलपर्स ने इस अपडेट के लिए आज सुबह से गेमिंग सर्वर डाउन कर रखा था। गरेना ने ऐलान किया था कि फ्री फायर मैक्स के इंडियन सर्वर पर भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक मेंटेनेंस के लिए सर्वर डाउन रहेगा। अब शाम 6 बजे के बाद से सर्वर दोबारा चालू हो गया है।
अब आप अपने फोन में इस गेम को अपडेट करके नए वर्जन और उसमें आए नए फीचर्स का मजा ले सकते हैं। आइए, हम आपको बताते हैं कि आप अपने एंड्ऱॉयड फोन या एप्पल आईफोन में कैसे फ्री फायर मैक्स को अपडेट कर सकते हैं।
गरेना ने दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स के लिए नया अपडेट रिलीज कर दिया है। हालांकि, इसके लिए प्लेयर्स को सलाह दी जाती है कि वो वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल करें, ताकि जल्द से जल्द इस नए अपडेट को जारी किया जा सके।
एंड्रॉयड डिवाइस में कैसे करें अपडेट
- अपने डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
- ऊपर मौजूद सर्च बार में फ्री फायर मैक्स लिखें और सर्च करें।
- इसके अलावा प्लेयर्स गूगल प्ले स्टोर के सेक्शन में मौजूद ‘Manage apps and devices’के अंदर जाएं और फिर ‘Updates’ के ऑप्शन पर जाएं, जहां आपको वो सभी ऐप्स दिखेंगे, जिनमें नए अपडेट आए हैं।
- फ्री फायर मैक्स के सामने आने के बाद, बगल में Update का ऑप्शन दिखाई देगा। प्लेयर्स को वहां क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके फोन में लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड होगा, जो अपने आप इंस्टॉल भी हो जाएगा।
ध्यान दें: प्लेयर्स को अपडेट करने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना होगा कि उनके फोन में कम से कम 1.5 GB से 2 GB तक का फ्री स्पेस मौजूद हो।
iOS डिवाइस में कैसे करें अपडेट
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने iPhone या iPad में App Store खोलना होगा।
- टाइटल बार में जाकर फ्री फायर मैक्स को सर्च करना होगा।
- अब गेम सामने आ जाएगी, जिसके बगल में अपडेट का बटन होगा। आपको उसे क्लिक करना होगा।
- अपडेट के सफलतापूर्वक डाउनलोड होने के बाद, यह आपके एप्पल डिवाइस में ऑटोमैटिकली इंस्टॉल हो जाएगा।
- प्लेयर्स को अपडेट करने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना होगा कि उनके एप्पल डिवाइस में कम से कम 2GB तक का फ्री स्पेस मौजूद हो।
ध्यान दें: इन सभी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद यूजर्स के फोन में नए अपडेट के साथ फ्री फायर मैक्स इंस्टॉल हो जाएगा और वो उसमें मौजूद तमाम नए फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।