G-20 शिखर सम्मेलन: कनाडा के पीएम पर भड़के शी जिनपिंग, कहा- हर बात मीडिया में लीक क्यों करते हो ?


शी जिनपिंग और जस्टिन ट्रूडो- India TV Hindi News
Image Source : पीटीआई
शी जिनपिंग और जस्टिन ट्रूडो

G-20 Summit: इंडोनेशिया के बाली में G-20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि उन दोनों की इससे पहले हुई मुलाकात के दौरान की बातचीत मीडिया में लीक हो गई। जिस वक्त जिनपिंग ट्रूडो से अपनी नाराजगी जता रहे थे उस समय मीडिया भी वहां मौजूद था। 

यह संवाद का तरीका नहीं है-जिनपिंग

यह घटना टेलीविजन के कैमरों के सामने हुई, जिसमें दिख रहा है कि जिनपिंग  इस बात से नाराज हैं और ट्रूडो से आपत्ति जता रहे हैं कि उन्होंने पहले की मुलाकातों में जो भी बातचीत की थी वे मीडिया में लीक हो गई। चीनी राष्ट्रपति ने जी-20 बैठक के समापन सत्र के इतर एक अनुवादक के जरिए ट्रूडो से कहा, ‘ हम हर जिस चीज पर चर्चा करते हैं उसे अखबार को लीक कर दिया जाता है। यह उचित नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘यह संवाद का तरीका नहीं है। अगर गंभीरता हो तो हमारे बीच अच्छी बातचीत हो सकती हैं। अन्यथा मुश्किल होगी।’

हम स्वतंत्र, खुले और स्पष्ट संवाद में विश्वास करते हैं-ट्रूडो

जिनपिंग ने चीनी भाषा में यह बात कही जिसका अनुवाद अंग्रेजी में करके उनके आधिकारिक दुभाषिया ने इसे ट्रूडो से कहा। ट्रूडो (50) भी नहीं रूके और उन्होंने अनुवादक को बीच में टोकते हुए कहा, ‘हम स्वतंत्र, खुले और स्पष्ट संवाद में विश्वास करते हैं और यही हम करते रहेंगे। हम रचनात्मक रूप से एक साथ काम करना जारी रखेंगे लेकिन ऐसी चीजें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे।’ 

हर बातचीत आसान नहीं होने वाली है-ट्रूडो

इस पर चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग (69) ने कहा, ‘पहले हम स्थितियां बनाएं’ जिसके बाद दोनों ने हाथ मिलाया और अलग-अलग दिशा में चले गए। जिनपिंग के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर, ट्रूडो ने कहा, ‘हर बातचीत आसान नहीं होने वाली है, लेकिन यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम उन चीजों के लिए खड़े हों जो कनाडाई लोगों के लिए अहम हैं।’ 

इनपुट-भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link