Free ration scheme: महंगाई डायन से गरीबों को राहत, तीन महीने और मिलेगा मुफ्त राशन, 80 करोड़ लोगों को होगा फायदा


नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने मुफ्त राशन योजना (Free ration scheme) को तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। इससे 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा। कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) के दौरान गरीबों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था। इस साल मार्च में इसे छह महीने के लिए बढ़ाया गया था। इसकी डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (Union cabinet meeting) में इस आशय से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस योजना को अब दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इस पर 112 लाख टन अनाज बंटेगा। 44,762 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी दी। देश में महंगाई अभी उच्च स्तर पर बनी हुई है। अप्रैल में खुदरा महंगाई चरम पर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट आई थी। लेकिन अगस्त में यह फिर सात परसेंट पर पहुंच गई। यही वजह है कि सरकार ने गरीबों को महंगाई से राहत देने के लिए इस योजना को तीन महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दुनिया का सबसे बड़ा फूड सिक्योरिटी प्रोग्राम है। सरकार ने हाल में स्टॉक पोजीशन की समीक्षा की थी।

navbharat times

Gautam Adani news: गौतम अडानी की एक दिन की कमाई से तीन महीने तक भर सकता है 80 करोड़ गरीबों का पेट, जानिए कैसे
कितनी राशन मिलती है
इस योजना के तहत परिवार के हरेक सदस्य को हर महीने पांच किलो राशन दिया जाता है। यह नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत मिलने वाले कोटे से अलग है। इस कानून के तहत ग्रामीण इलाकों में 75 फीसदी और शहरी इलाकों में 50 फीसदी आबादी को सस्ता राशन दिया जाता है। अब तक इस योजना पर 3.40 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम (FCI) के पास अनाज के स्‍टॉक में कोई कमी नहीं है। एक अगस्त तक सरकार के पास केंद्रीय पूल में 2.8 करोड़ टन चावल और 2.67 करोड़ टन गेहूं था।

navbharat timesFree ration scheme: महंगाई डायन से गरीबों को राहत देने की तैयारी, 80 करोड़ लोगों को होगा फायदा
कोरोना काल के मुश्किल दौर में इस योजना ने गरीबों की काफी मदद की है। देश में महंगाई अप्रैल में 7.8 फीसदी पर पहुंच गई थी। हालांकि मई से जुलाई में इसमें कुछ कमी आई है। जुलाई में यह 6.71 फीसदी रही लेकिन अगस्त में फिर सात प्रतिशत पहुंच गई। यह अब भी आरबीआई के दायरे से ऊपर बनी हुई है। आरबीआई ने इसे छह फीसदी तक लाने का लक्ष्य रखा है।



Source link