Free Fire MAX Redeem Codes for today (16 November 2022): नए अपडेट आने की खुशी में जारी किए गए स्पेशल कोड


नई दिल्ली। Garena Free Fire MAX खेलने वालों के लिए रिडीम कोड का काफी महत्व होता है। हर एक गेमर चाहता है कि उसे रिडीम कोड मिल जाए ताकि वो कम पैसों में या फ्री में फ्री फायर मैक्स के इन-गेम आइटम्स पा सके। आज फ्री फायर मैक्स के लिए कुछ स्पेशल रिडीम कोड जारी किए गए हैं, क्योंकि आज इस गेम में एक नया अपडेट आ रहा है।

फ्री फायर मैक्स में आज OB37 Update को रिलीज किया जा रहा है। इस अपडेट के जरिए गेमर्स को बहुत सारे नए फीचर्स और इन-गेम आइटम्स का तोहफा मिलने वाला है। ऐसे में डेवलपर्स ने आज कुछ स्पेशल रिडीम कोड्स को रिलीज किया है, जो यूजर्स को कई खास इन-गेम आइटम्स को बिल्कुल मुफ्त यानी रिवॉर्ड के तौर पर दिलवा सकते हैं।

आज के रिडीम कोड

हालांकि, इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आज फ्री फायर मैक्स के इंडियन सर्वर में शाम 6 बजे तक मेंटेनेंस वर्क चल रहा है, जिसकी वजह से यूजर्स इसे फोन में ना ही खोल पाएंगे और ना खेल पाएंगे। लिहाजा, यूजर्स इस शाम 6 बजे के बाद इन कोड का यूज करके रिवॉर्ड्स क्लेम कर सकते हैं। आइए, हम आपको आज के रिडीम कोड के बारे में बताते हैं।

Gloo wall skins पाने के लिए कोड

Vouchers

  • FFDBGQWPNHJX
  • HFNSJ6W74Z48
  • 2FG94YCW9VMV
  • XFW4Z6Q882WY
  • E2F86ZREMK49
  • V44ZZ5YY7CBS
  • 4TPQRDQJHVP4
  • WD2ATK3ZEA55
  • HHNAT6VKQ9R7
  • TDK4JWN6RD6

ध्यान दें: इन कोड्स की कोई गारंटी नहीं है। ये 24 घंटों के लिए मान्य रहते हैं। ऐसे में अगर आपके क्लेम करने तक ये कोड्स काम नहीं करते हैं तो समझ जाएं कि वो एक्सपायर हो चुके हैं।

क्लेम करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • सबसे पहले यूजर्स को फ्री फायर रिडीम कोड की रिडेमप्शन वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस लिंक http://reward.ff.garena.com/ के जरिए डायरेक्ट उसी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • अब आपको फ्री फायर मैक्स के अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको फेसबुक, ट्विटर, ऐपल और हुआवे आईडी का यूज करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक बॉक्स आएगा, उसमें आपको रिडीम कोड डालना होगा।
  • उसके बाद OK के बटन पर क्लिक करना होगा।

अब अगर कोड वैलिड होगा तो आपको उसका मैसेज आ जाएगा और फिर अगले 24 घंटे के अंदर उसमें मिलने वाले मुफ्त आइटम आपके फ्री फायर मैक्स अकाउंट में एड कर दिया जाएगा। वहीं अगर ऐसा नहीं हुआ तो समझ जाएं कि वो कोड अब एक्सपायर हो चुका है।



Source link