फ्रेंक होगरबीट्स मूल रूप से नीदरलैंड्स के रहने वाले हैं। वो सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे नाम के एक जियोलॉजिकल इंस्टीट्यूट में सीनियर रिसर्चर हैं। उनके ट्वीट्स को 25 मिलियन लोग देख चुके हैं।
International
oi-Sanjay Kumar Jha


Image:
Oneindia
तुर्की
में
एक
के
बाद
एक
भूकंप
से
तबाही
मची
हुई
है।
अब
तक
इस
हादसे
में
1400
से
अधिक
लोग
अपनी
जान
गंवा
चुके
हैं
और
यह
आंकड़ा
बढ़ता
ही
जा
रहा
है।
तुर्की
में
सोमवार
को
पहला
भूकंप
सुबह
आया
था
जिसकी
तीव्रता
रिक्टर
पैमाने
पर
7.8
मापी
गई
थी।
इसके
9
घंटे
बाद
एक
बार
फिर
से
तुर्की
में
भूकंप
के
झटके
महसूस
किए
गए।
इसकी
तीव्रता
भी
बेहद
अधिक
7.5
थी।
इस
बीच,
नीदरलैंड
के
साइंटिस्ट
फ्रेंक
होगरबीट्स
का
एक
ट्वीट
वायरल
हो
रहा
है।
इसमें
उन्होंने
3
दिन
पहले
भी
भूकंप
की
भविष्यवाणी
कर
रखी
है।
अब
तक
25
मिलियन
लोगों
ने
देखा
फ्रेंक
होगरबीट्स
ने
3
फरवरी
को
किए
गए
अपने
ट्वीट
में
लिखा
था
कि
साउथ
सेंट्रल
तुर्किये,
जॉर्डन,
सीरिया
और
लेबनान
में
7.5
तीव्रता
का
भूकंप
आ
सकता
है।
यह
ट्वीट
अब
वायरल
हो
रहा
है,
उसमें
इस
साइंटिस्ट
ने
कहा
था-
आज
नहीं
तो
कल,
लेकिन
जल्द
7.5
तीव्रता
का
भूकंप
इस
क्षेत्र
में
आने
वाला
है।
इससे
साउथ-सेंट्रल
तुर्किये,
जॉर्डन,
सीरिया
और
लेबनान
प्रभावित
होंगे।
इस
ट्वीट
को
ट्विटर
पर
लगभग
25
मिलियन
लोग
देख
चुके
हैं।
Sooner
or
later
there
will
be
a
~M
7.5
#earthquake
in
this
region
(South-Central
Turkey,
Jordan,
Syria,
Lebanon).
#deprem
pic.twitter.com/6CcSnjJmCV—
Frank
Hoogerbeets
(@hogrbe)
February
3,
2023
अपनी
भविष्यवाणी
सच
होने
के
बाद
हूगरबीट्स
ने
दुख
जताते
हुए
कहा,
“मध्य
तुर्की
में
बड़े
भूकंप
से
प्रभावित
सभी
लोगों
के
लिए
मेरा
दिल
दुखता
है।
जैसा
कि
मैंने
पहले
कहा
था,
जल्दी
या
बाद
में
यह
इस
क्षेत्र
में
भूकंप
होंगे।
ये
भूकंप
हमेशा
महत्वपूर्ण
ग्रहों
की
ज्यामिति
के
मुताबिक
होते
हैं।
इसके
साथ
ही
उन्होंने
उस
ट्वीट
को
भी
रिट्वीट
किया
जिसमें
उन्होंने
भूकंप
के
बाद
एक
और
बड़े
भूकंप
की
भविष्यवाणी
की
थी।
उनकी
यह
भविष्यवाणी
भी
सटीक
पाई
गयी।
कौन
हैं
फ्रेंक
होगरबीट्स?
फ्रेंक
होगरबीट्स
मूल
रूप
से
नीदरलैंड्स
के
रहने
वाले
हैं।
वो
सोलर
सिस्टम
जियोमेट्री
सर्वे
(SSGEOS)
नाम
के
एक
जियोलॉजिकल
इंस्टीट्यूट
में
सीनियर
रिसर्चर
हैं।
SSGEOS
जमीन
के
अंदर
होने
वाली
हलचल
पर
खासतौर
से
रिसर्च
करता
है।
इसके
चलते
ही
भूकंप
और
सुनामी
जैसे
नैचुरल
डिजास्टर
यानी
प्राकृतिक
आपदाएं
आती
हैं।
इसी
सेक्टर
से
जुड़े
हाइलाइंडर
नाम
के
एक
साइंटिस्ट
ने
उनके
दावे
को
लेकर
कहा
कि
फ्रेंक
होगरबीट्स
चंद्रमा
और
ग्रहों
को
आधार
बनाकर
भविष्यवाणी
करते
हैं।
कई
बार
उनका
प्रिडक्शन
गलत
भी
साबित
हुआ
है।
हां,
ये
बात
जरूर
है
कि
सोमवार
को
तुर्किये
और
सीरिया
बॉर्डर
पर
जो
भूकंप
आया,
उसमें
फ्रेंक
की
बात
बिल्कुल
सही
साबित
हुई।
तुर्की
में
इतने
भूकंप
क्यों
आते
हैं?
इस
वजह
से
हो
चुके
हैं
मानव
इतिहास
के
सबसे
बड़े
हादसे
Recommended
Video
Earthquake
Pron
देश
Turkey
में
हर
साल
दिखता
है
तबाही
का
मंजर,
आखिर
क्या
है
वजह?
|
वनइंडिया
हिंदी
-
Turkey Election: राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के खिलाफ विपक्ष का ‘महागठबंधन’ कितना मजबूत?
-
Turkey earthquake LIVE: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मची तबाही, 2800 से अधिक की मौत
-
एक और भूकंप के भीषण झटकों से कांपा तुर्की, मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर हुई 1300
-
स्वीडन नहीं, फिनलैंड बनेगा नाटो मेंबर, एर्दोगन बोले- देंगे झटका, कुरान जलाने का हुआ नुकसान?
-
कुरान जलाए जाने के बाद बौखलाया तुर्की, स्वीडन के NATO में शामिल होने का नहीं करेगा समर्थन
-
Quran Protests in Sweden: कुरान जलाने के पीछे क्या है स्वीडन, नाटो, और तुर्की की खींचतान
-
स्वीडन में क्यों जलाया जा रहा कुरान? तुर्की के रक्षामंत्री ने रद्द किया दौरा, मुस्लिम देश हुए नाराज
-
हैदराबाद के आठवें निजाम मीर बरकत अली खान कौन थे और उनकी कितनी बीवियां थीं ? जिन्होंने तुर्की में ली अंतिम सांस
-
Video: विक्रेता खेलते और चिढ़ाते हुए दे रहा था आइस्क्रीम, कस्टमर ने खोया धैर्य, गुस्से में आकर किया ये हाल
-
तुर्की ने अपने राष्ट्रपति अर्दोआन को नोबेल पुरस्कार के लिए किया नामांकित, जानिए क्या दी दलील
-
‘एस जयशंकर से करेंगे तुर्की की शिकायत’, विदेशमंत्री की यात्रा पर साइप्रस का बयान, जानें क्या है मामला
-
पाकिस्तान ने चीन के आर्थिक CPEC में तुर्की को भी शामिल होने का दिया प्रस्ताव, शहबाज ने कहा, ‘हम बात करेंगे’
English summary
frank hoogerbeets prediction, Turkey-Syria earthquake three days back
Story first published: Monday, February 6, 2023, 19:28 [IST]