700 वर्षों से विधवा के श्राप का दंश झेल रहा है यह गांव, भूलकर भी नहीं करते यह काम; हैरान करने वाली है वजह


भारत को गांवों का देश कहा जाता है. यहां के हर गांव की अपनी एक अनूठी कहानी होती है. राजस्‍थान के चूरू जिले के सरदारशहर तहसील में एक ऐसा ही गांव है, जिसकी कहानी अजीबोगरीब है. इस गांव के लोग 700 वर्षों से एक विधवा के श्राप का दंश झेल रहे हैं. श्राप का असर यह है कि सैकड़ों साल के बाद आज भी इस गांव में कोई दो मंजिला मकान बनाने की जुर्रत नहीं करता है. आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि श्राप की कहानी क्‍या है और गांव को शापित क्‍यों किया गया? (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)



Source link