नई दिल्ली: महंगाई ने मार डाला, महंगाई से बिगाड़ा घर का बजट, महंगे होम लोन से टूटा अपने घर का सपना….ऐसी हेडलाइन और चर्चाएं आपको अपने आसपास दिख ही जाती होगी। आप भी बढ़ती महंगाई का असर महसूस करते होंगे, लेकिन आज इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी सोचेंगे कि भाई ये महंगाई है कहां? बढ़ती महंगाई में कुछ लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल है तो वहीं कुछ लोग करोड़ों के फ्लैट खरीदने के लिए मारामारी कर रहे हैं। बीते दिन सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें और तस्वीरें आईं, जिसमें दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 7 करोड़ के फ्लैट खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखी। रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) की दिग्गज कंपनी डीएलएफ ( DLF) के गुरुग्राम में डीएलएफ के हाउसिंग प्रोजेक्ट में फ्लैट बुकिंग के लिए लोगों में होड़ मच गई। बिल्डर के दफ्तर में लोगों की भीड़ देखकर आपको लगेगा कि शायद फ्लैट कौड़ियों के भाव में बिक रहा है, लेकिन जनाब जब आप फ्लैट की कीमत के बारे में जानेंगे तो आपके पैरों तले जमीं खिसक जाएगी। डीएलअफ के इस प्रोजेक्ट में एक फ्लैट की कीमत 7 करोड़ रुपये हैं। करोड़ों के फ्लैट को खरीदने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुटी थी।
तीन दिन में ही Sold Out
रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ की लग्जरी अपार्टमेंट द आर्बर के लिए रिकॉर्ड बुकिंग हुई है। तीन दिन के भीतर 8000 करोड़ रुपये के अधिक की प्री फॉर्मल लॉन्च सेल हुआ है। प्रोजेक्ट के लॉन्चिंग से पहले ही 1137 लग्जरी फ्लैट बिक गए। स्टॉक एक्सचेंजों को डीएलएफ की ओर से जानकारी दी गई है, जिसमें कंपनी ने बताया कि कंपनी ने उन्होंने गुरुग्राम में अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट के 1137 लग्जरी फ्लैट्स तीन दिन में ही बेचे हैं। इससे बिल्डर को 8000 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

बाप रे बाप…252 करोड़ का फ्लैट, जानिए देश का सबसे महंगा घर खरीदने वाला कौन है, क्या करता है?
मालामाल हुआ बिल्डर
प्री बुकिंग में ही फ्लैट बिक जाने के बाद डीएलएफ गदगद है। कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर आकाश ओहरी ने कहा कि जब भी अच्छा प्रोजेक्ट आता है तो लोगों से अच्छा रिस्पांस मिलता है। इस लग्जरी प्रोजेक्ट में 39 मंजिला इमारत खड़ी की जाएगी। प्रोजेक्ट में 5 टावर बनेंहे। 25 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में 4BHK वाले फ्लैट्स हैं। फ्लैट सॉल्ड आउट होने के बाद डीएलएफ का शेयर 2.68% तक उछल गए।