FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए खुशखबरी! एफडी पर ब्याज दर बढ़ी, चेक कर लें नए रेट


नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ग्राहकों के लिए विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। यह बढ़ोतरी 0.10 फीसदी की है और नई दरें 25 फरवरी 2022 से लागू हो गई हैं। बढ़ोतरी के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में 1 साल की 2 करोड़ रुपये से कम की डॉमेस्टिक एफडी (FD) पर ब्याज दर अब 5 फीसदी सालाना हो गई है, जो पहले 4.90 फीसदी सालाना थी। 1 साल से लेकर 2 साल तक अवधि वाली एफडी पर नई ब्याज दर 5.10 फीसदी सालाना है, जो पहले 5 फीसदी सालाना थी।

BoB FD Rates

BoB FD Rates


बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट
बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत 15.01 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर भी ब्याज दर 0.1 फीसदी बढ़ाई गई है। बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत 1 साल की एफडी पर नई ब्याज दर 5.05 फीसदी सालाना है, जो पहले 4.95 फीसदी थी। वहीं 1 साल से लेकर 2 साल तक की अवधि वाल एफडी पर दर अब 5.15 फीसदी सालाना हो चुकी है, जो पहले 5.05 फीसदी थी। इसके अलावा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के NRE रुपी डिपॉजिट्स की ब्याज दरें भी 0.1 फीसदी बढ़ाई हैं।

BoB FD Rates

बैंक की नई ब्याज दरों का फायदा, नई एफडी कराने और पुरानी एफडी के रिन्युअल पर मिलेगा। इससे पहले HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), इंडसइंड, IDBI Bank आदि भी विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं।

navbharat timesभारत में जल्द महंगे हो सकते हैं सभी तरह के Loans, Share Market और महंगाई पर भी पड़ेगा बुरा असर



Source link