FD Interest Rates: ये बैंक FD पर दे रहे 8 फीसदी तक ब्याज, 31 मार्च के बाद निवेश का नहीं मिलेगा मौका


नई दिल्ली: आरबीआई ने जब से रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी की है, बैंक भी जमा पर ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं। रेपो रेट 2.5 फीसदी बढ़कर 6.50 फीसदी पर पहुंच चुकी है। रेपो रेट में इजाफा होने से एक तो लोन महंगा हो जाता है। दूसरा जमा पर ब्याज दरें बढ़ जाती हैं। इसी वजह से आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद से बैंकों की एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें (FD Interest Rate) काफी बढ़ गई हैं। इस तरह सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) एफडी पर महंगाई की तुलना में काफी अधिक ब्याज दर पा सकते हैं। सीनियर सिटीजंस को एक्स्ट्रा ब्याज दर का भी फायदा मिल रहा है। अभी कुछ बैंक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चला रहे हैं, जहां खासतौर से सीनियर सिटीजंस को नॉर्मल की तुलना में हाई रिटर्न मिल रहा है। अगर आप भी इनमें निवेश का मन बना रहे हैं तो आपके पास 31 मार्च 2023 तक ही निवेश का मौका है। स्पेशल एफडी वाली ज्यादातर स्कीम 31 मार्च के बाद लागू नहीं रहेंगी।

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब एंड सिंध बैंक अपनी स्पेशल एफडी स्कीम्स पीएसबी फैबुलस 300 डेज (PSB Fabulous 300 Days) और पीएसबी फैबुलस प्लस 601 डेज (PSB Fabulous Plus 601 Days) की एफडी स्कीम्स ऑफर कर रही है। ये योजनाएं 31 मार्च को खत्म हो रही हैं। बैंक इन स्कीम्स पर सामान्य से ज्यादा रिटर्न दे रहा है।

Navbharat Times

PSB Home Loan Rate: पंजाब और सिंध बैंक का लोन भी हो गया महंगा, नई ब्याज दरें देखिए

IDBI बैंक

निजी क्षेत्र के बैंक IDBI Bank “IDBI नमन सीनियर सिटीजेन फिक्स्ड डिपॉजिट” नाम से स्पेशल एफडी चला रहा है। इस स्पेशल एफडी में सीनियर सिटीजंस को एडिशनल 0.50 फीसदी ब्याज पर 0.25 फीसदी ब्याज और मिल रहा है। यह एफडी 1 साल से 10 साल में मैच्योर होंगी। बैंक ने इस योजना को 20 अप्रैल, 2022 को लॉन्च किया था। इसमें 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता है। इस एफडी में कम से कम दस हजार और अधिकतम 2 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं। सबसे ज्यादा 8 फीसदी ब्याज 700 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर है।

अमृत कलश योजना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 15 फरवरी, 2023 को “400 दिन” (अमृत कलश) नाम की एक विशिष्ट अवधि योजना शुरू की है। इसमें सीनियर सिटिजन को 7.60 फीसदी और आम लोगों को 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। स्टेट बैंक के मुताबिक यह स्पेशल एफडी भी 31 मार्च, 2023 तक एक्टिव है। एसबीआई की एक और योजना एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम है। इसमें स्टेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से 10 साल के बीच की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है। यह योजना नए डिपॉजिट और मैच्योर डिपॉजिट के रिन्यूअल पर उपलब्ध है। बैंक की इस स्कीम में 31 मार्च 2023 तक ही निवेश का मौका है।

Navbharat TimesInvestment Tips: बुढ़ापे में घर बैठे होगी बंपर कमाई! इन सरकारी योजनाओं में करें निवेश, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

HDFC बैंक

एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को एक स्पेशल एफडी शानदार ब्याज पर दे रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी पर अतिरिक्त 0.75% का ब्याज ऑफर कर रहा है। एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केयर स्कीम एफडी पर 7.75 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। यह एफडी पांच वर्ष और एक दिन से 10 वर्ष तक की है।



Source link