South Film Viral Video: साउथ सिनेमा के मशहूर और दिग्गज अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण (Nandmuri balkrishan) अपने एक्टिंग और एक्शन को लेकर फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। इनकी जब भी उनकी कोई साउथ फिल्म पर्दे पर आती है। लोग उसे देखने के लिए काफी उतावले रहते है। वहीं उनका एक तेलुगु गाना बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) के साथ सोशल मीडिया पर कहर बरपा रहा है। जिसमें दोनों एक दूसरे के प्यार में डूब रोमांस करते हुए नजर आ रहे है। तब्बू इस वायरल हो रहे सॉन्ग में एक अप्सरा की तरह दिख रही है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा उनका ये गाना तेलुगु फिल्म (Telugu Film) Pandurengadu का है। जिसका टाइटल Prema Valambanam है, इस रोमांटिक गाने के वीडियो में तब्बू और बालकृष्ण की जोड़ी एक राधा कृष्ण की तरह लग रही है।
वीडियो में देखा जा सकता तब्बू बेहद ही सुंदर दिखाई दे रही एक अप्सरा की जैसी। बालकृष्ण भी राजा की तरह दिखाई दे रहे है। ये वीडियो एक महल वाले लोकेशन पर फिल्माया गया है।
अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते है तो आप Aditya Music India यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। जहां इस पर 6.1 मिलियन व्यूज भी देखने को मिल रहे है। साथ ही लोग इसपर तरह तरह के कॉमेंट भी कर रहे हैं। इस गाने के वायरल होने के पीछे की वजह है तब्बू। जिनके हुसन के बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक इनके चाहने वाले है। साथ ही ये गाना जिसे Vijay yesudas और chitra ने अपनी आवाज दी है।
हालांकि उनकी कई फिल्में ऐसी है जो काफी सुपरहिट हुई है, कई मूवीज हिंदी में डब्ड की गई है। जिन्हे आप यूट्यूब या टीवी पर भी देख सकते है। तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री में बालकृष्ण एक जाना माना चेहरा है। जिनके लाखों में फैंस है। वहीं तब्बू भी अपने सुंदरता और एक्टिंग के लिए काफी फेमस है जिनके चाहने वालों की बड़ी लंबी लिस्ट लगी हुई है।