Explosion in France: दक्षिणी फ्रांस में धमाका और आग लगने से 7 लोगों की मौत, घटना की जांच जारी


पेरिस. दक्षिणी फ्रांस (Southern France) के एक अपार्टमेंट में सोमवार को हुए धमाके और उसके बाद लगी आग में दो बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से लापता कम से कम दो लोगों की तलाश की जा रही है. फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डार्मिनिन घटना के बाद सेंट-लॉरेंट-दे-ला-सलैनक्यू शहर स्थित घटनास्थल गए. उन्होंने कहा कि देर रात करीब दो बजे हुए धमाके में कम से कम 30 लोग घायल या मानसिक आघात के शिकार हुए हैं.

स्थानीय रेडियो चैनल ब्लू रूसिलॉन ने खबर दी कि धमाका दो मंजिला इमारत के भूतल पर हुआ जहां पर किराना और सैंडविच बार स्थित था. इसके बाद लगी आग पड़ोस की इमारतों में भी फैल गई. परपिग्नैन के अभियोजक जीन डेविड कैविली ने कहा कि अभी धमाके की वजह के बारे में कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन दुकान में मौजूद गैस सिलेंडर में धमाके की आशंका है. कैविली ने कहा कि जांच जारी है.

Tags: Blast, France



Source link