ज्यादा शराब का सेवन घटा सकती है आपकी उम्र…इन लाइलाज बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं आप


Drinking Much Alcohol Can harm Your Health: मौका खुशी का हो या गम का हो.. कुछ लोग बोतल खोलने से परहेज नहीं करते हैं. बोतल खोलने का मतलब ये है कि कुछ लोग शराब पीने में कभी भी परहेज नहीं करते हैं. किसी भी मौके पर सीमित मात्रा में शराब पीते हैं तो इससे आपको नुकसान नहीं होता है. लेकिन अगर ये आपकी रोजाना की आदत बन चुकी है, शराब पिए बिना आपका दिन नहीं गुजरता, हर अच्छी बुरी चीज पर आपको शराब का सेवन करना है, तो ऐसा करना आपकी जान ले सकता है. ये भले ही आपको थोड़ी देर की खुशी दे रहा हो या फिर आपको टेंशन से मुक्त कर रहा हो.. आगे चलकर आपको इससे कई नुकसान हो सकते हैं.. यहां तक कि आपकी जान भी जा सकती है. आइए जानते हैं ज्यादा शराब पीने के 5 गंभीर परिणाम

अधिक शराब पीने के गंभीर परिणाम

लीवर को नुकसान-ज्यादा शराब का सेवन आपके लीवर को बुरी तरह से डैमेज कर सकता है. लीवर का काम शरीर को डिटॉक्सिफाई करना होता है लेकिन अगर बहुत ज्यादा शराब का सेवन आप कर रहे हैं तो यह शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में मुश्किल का सामना करता है लीवर की पूरी एनर्जी शराब में ही खत्म हो जाती है और लीवर थक जाता है इसके बाद भी शराब का सेवन होते रहने से लिवर पर शराब ही फैटी लिवर के रूप में जमा होने लगता है. इसके अलावा बहुत सारी लीवर से संबंधित बीमारियां पैदा होती है. लिवर में सूजन लिवर फेल होने का खतरा एल्कोहलिक फैटी लिवर एल्कोहलिक हेपिटाइटिस और एल्कोहलिक सिरोसिस जैसी समस्या हो सकती है. अत्यधिक शराब का सेवन लिवर को इतनी ज्यादा प्रभावित करती है कि यह पूरी तरह से डैमेज हो जाती है और इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.

पैंक्रियटिक कैंसर का खतरा-पैंक्रियास को हम सभी इंसुलिन और अन्य रसायन बनाने के लिए जानते हैं. यह आपके आंतो की भोजन को तोड़ने में मदद करता है, लेकिन जब आप अत्यधिक शराब पीते हैं तो ये उस प्रक्रिया को रोक देता है. पैंक्रियास के अंदर जो जो रसायन रहते हैं वो शराब के विषाक्त पदार्थों के साथ मिलकर अंग में सूजन पैदा करते हैं, जिससे गंभीर क्षति होती है और आपको पैंक्रियटिक कैंसर होने की भी संभावना बढ़ जाती है. इंसुलिन कम बनने की वजह से डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है

दिल के लिए नुकसानदायक-नेशनल एसोसिएशन ऑफ हार्ट के मुताबिक अल्कोहल हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक है. ज्यादा शराब पीने से रक्त में वसा का स्तर बढ़ जाता है. जिससे दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.

हड्डियों की समस्या-ज्यादा शराब पीने से हड्डियां कमजोर हो सकती है. शराब की वजह से शरीर में सही मात्रा में कैल्शियम और विटामिन डी काम नहीं कर पाता है. लो बोन डेंसिटी की समस्या होती है ऐसे लोग ऑस्टियोपोरोसिस के शिकार हो सकते हैं.

इनफर्टिलिटी की समस्या –ज्यादा शराब का सेवन करने से इनफर्टिलिटी की समस्या होती है. अगर सप्ताह में कोई 14 या इससे ज्यादा ड्रिंक लेता है तो संभव है कि उसका टेस्टोस्टेरोन लेवल कम होगा और स्पर्म काउंट पर असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: जानिए कब शरीर को नुकसान पहुंचाने लगता है अंडरवियर, जरूर जान लें ये सीक्रेट बात

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link