Hero के इस प्लान से लगा सबको झटका, कमाल के एडवांस फीचर्स संग लॉन्च की नई Splendor XTec – Times Bull


Hero Splendor Xtech: हीरो ने अपनी लोकप्रिय बाइक स्प्लेंडर को नए अवतार में अभी हाल ही में पेश किया हैं इसका नाम कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक (Hero Splendor Xtech) रखा है। इस बाइक में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स को इनस्टॉल किया है। इसके साथ ही इसके इंजन को अपडेट किया गया है। जिससे इसका माइलेज भी पहले के मुकाबले बढ़ गया है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं। तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस रिपोर्ट में आज हम आपको कंपनी की इस बाइक के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़ें:-आज खरीदें Maruti WagonR और पाएं 2 लाख से ज्यादा की छूट, ऑफर सीमित समय के लिए लागू

Hero Splendor Xtech के इंजन की डिटेल्स

हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक (Hero Splendor Xtech) बाइक में आपको एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का बीएस 6 इंजन मिलता है। इस इंजन की क्षमता 7000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन को आई3एस तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया है। इससे अब इस बाइक में आपको पहले से ज्यादा माइलेज मिल जाता है।

यह भी पढ़ें:-सिर्फ 1 लाख में खरीदें ‘छोटा राइनो’, SUV जैसी जबरदस्त पॉवर और लुक का मिलेगा साथ

Hero Splendor Xtech के फीचर्स और कीमत

इस बाइक में कंपनी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, आरटीएमआई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर), लो फ्यूल इंडिकेटर, हाई इंटेसिटी वाली एलईडी लैंप और नए ग्राफिक्स उपलब्ध कराती है। वहीं इसमें आपको साइड स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफर जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

इसमें आपको एक बैक एंगल सेंसर भी मिल जाता है। कंपनी ने इसके लुक को इम्प्रूव करने के लिए इसमें एलईडी हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैम्प (HIPL) और नए ग्राफिक्स दिए हैं। इस बाइक को कंपनी ने 72,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। इस बाइक पर आपको 5 साल की वारंटी भी मिल जाती है।



Source link