YouTube के इस फीचर से सभी हो गए खुश, जाने इस नए फीचर को कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल – Times Bull


YouTube Features: यूट्यूब (YouTube) बहुत ही पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग एप्प है जिसका इस्तेमाल लोग गाना सुनने के साथ ही फिल्म देखने और कई प्रकार के मनोरंजन का आनंद लेने के लिए करते हैं। इस एप्प पर कई तरह की मनोरंजक वीडियोज मौजूद हैं। बीते दिनों यूट्यूब ने पिक्चर-इन-पिक्चर मोड (YouTube Picture in Picture Mode) फीचर (YouTube Features)को पेश किया था।

इस फीचर (YouTube Features) का उपयोग करके आप फोन में यूट्यूब पर वीडियो चलाकर कोई और ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं। अब कंपनी ने इस फीचर को और अपडेट कर दिया है। इस अपडेट का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस नए अपडेट के बारे में जानकारी देंगे।

यह भी पढ़े:-सिर्फ 699 रुपये में खरीदें Redmi का 19000 रुपये वाला 5G स्मार्टफोन, देखें इस आकर्षक ऑफर की डिटेल

YouTube Picture in Picture Mode का नया अपडेट

YouTube Picture in Picture Mode यूट्यूब पर वीडियो चलाकर कोई और ऐप यूज करने की सुविधा देता है। आपको बता दें कि कंपनी ने पहले इस फीचर (YouTube Features) को सभी के लिए नही उप्लब्ध कराया था। लेकिन अब यूट्यूब (YouTube) ने इस फीचर को सभी के लिए उपलब्ध करा दिया है। कंपनी ने घोषणा की है अब सभी यूट्यूब यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल फ्री में कर सकेंगे।

यह भी पढ़े:-BSNL के फाड़ू प्लान ने जियो-एयरटेल के छुड़ाए छक्के, 7 रुपये खर्च कर 400 तक खूब करें बात और चलाएं इंटरनेट

इस YouTube Features का उपयोग कौन कर सकता है

यूट्यूब के पिक्चर-इन-पिक्चर मोड (YouTube Picture in Picture Mode) का उपयोग सभी यूजर फ्री में कर सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि यह फीचर सिर्फ यूएस (US) के लोगों के लिए फ्री है। यानी इस फीचर का इस्तेमाल यूएस में रहने वाले सभी यूजर्स फ्री में कर सकेंगे। इस मोड को नॉन-म्यूजिक कंटेन्ट के लिए कंपनी ने जोरा है। इसका इस्तेमाल करने के लिए YouTube Premium के सब्सक्रिप्शन की भी कोई जरूरत नहीं है।

वैसे यूएस (US) से बाहर रहने वालों को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। यूट्यूब ने अपनी इस PiP Mode को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले ही जारी कर दिया है और अब कंपनी इसे iOS और iPadOS प्लेटफॉर्म्स के लिए जारी करने जा रहा है। यह फीचर iOS 15 पर काम करने वाले डिवाइस पर ही सपोर्ट करता है।



Source link