एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के अगले राजदूत होंगे। अमेरिकी संसद ने उनके नाम पर अपनी मुहर लगा दी है।
International
oi-Ankur Singh


Eric
Garcetti:
लॉस
एंजिलिस
के
पूर्व
मेयर
एरिक
गार्सेटी
को
भारत
का
अगला
राजदूत
नियुक्त
किया
गया
है।
अमेरिकी
संसद
में
उनके
नाम
पर
मुहर
लगा
दी
गई
है।
गार्सेटी
के
पक्ष
में
42
सांसदों
ने
वोट
किया।
कुल
52
वोट
भारत
में
अमेरिकी
राजदूत
के
लिए
डाले
गए,
जिसमे
से
42
वोट
एरिक
गार्सेटी
के
पक्ष
में
पड़े।
राष्ट्रपति
जो
बाइडेन
के
चुनाव
प्रचार
अभियान
के
एरिक
सह
अध्यक्ष
थे,
उन्हें
राष्ट्रपति
बाइडेन
का
काफी
करीबी
माना
जाता
है।
माना
जा
रहा
था
कि
एरिक
को
बाइडेन
की
कैबिनेट
में
शामिल
किया
जा
सकता
है।
लेकिन
जिस
तरह
से
जैकब्स
विवाद
सामने
आया
वह
इस
रेस
से
बाहर
हो
गए
थे।
एरिक
पर
रिक
जैकब्स
का
यौन
उत्पीड़न
करने
का
आरोप
लगा
था।
इसे
भी
पढ़ें-
National
Commission
for
Men:
‘आदमियों
को
शादी
के
बाद
घरेलू
हिंसा
से
बचाने
के
लिए
बने
बने
राष्ट्रीय
पुरुष
आयोग’
गौर
करने
वाली
बात
है
कि
जनवरी
2021
से
भारत
में
अमेरिका
का
कोई
राजदूत
नहीं
था,
तकरीबन
दो
साल
के
बाद
अमेरिका
ने
भारत
में
अपने
स्थायी
राजदूत
को
नियुक्त
किया
है।
अमेरिकी
संसद
की
विदेशी
मामलों
की
समिति
ने
गार्सेटी
के
नाम
पर
अपनी
मंजूरी
दी
थी।
जिसके
बाद
समिति
में
13
सदस्यों
ने
उनके
पक्ष
में
वोट
किया
था
और
इसके
बाद
उनके
नाम
को
मंजूरी
मिली
थी।
डेमोक्रेट
के
सभी
सदस्यों
ने
गार्सेटी
के
पक्ष
में
वोट
किया
था,
जबकि
रिपब्लिकन
सीनेटर
टॉड
यंग
और
बिल
हेर्टी
ने
भी
हर
किसी
को
चौंकाते
हुए
गार्सेटी
के
पक्ष
में
अपना
वोट
किया।
एरिक
गार्सेटी
की
बात
करें
तो
उनका
जन्म
4
फरवरी
1971
को
अमेरिका
के
लॉस
एंजिल्स
में
हुआ
था।
वह
एक
बेहतरीन
फोटोग्राफर,
कंपोजर
और
पियानिस्ट
हैं।
गार्सेटी
अमेरिकी
नेवी
में
भी
अपनी
सेवाएं
दे
चुके
हैं।
2013
में
पहली
बार
उन्होंने
मेयर
का
चुनाव
लड़ा
और
उन्हें
इसमे
जीत
मिली
थी।
2017
में
उन्होंने
दोबारा
चुनाव
लड़ा
और
इसमे
जीत
हासिल
की।
वएरिक
को
जो
बाइडेन
का
करीबी
माना
जाता
है।
बाइडेन
के
चुनाव
प्रचार
में
भी
एरिक
अहम
हिस्सा
थे।
-
US Defence Budget: यूक्रेन युद्ध से खुली पोल, चीन का सामना करने के लिए और बेहतर हथियार बनाएगा अमेरिका
-
US Banking Crisis: मूडीज ने अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम को दिया बड़ा झटका, 6 बैंकों पर मंडराया डूबने का खतरा
-
SVB Crisis: करदाताओं का कोई नुकसान नहीं होगा, जो भी जिम्मेदार है उसे छोड़ेंगे नहीं: जो बाइडेन
-
HSBC ने यूके में सिर्फ 99 रुपए में खरीद ली सिलिकॉन वैली बैंक की पूरी यूनिट
-
Banks in USA: अमेरिका में वर्ष 2000 से अब तक 564 बैंक हो गए दिवालिया, औसत 25 बैंक हर साल
-
अमेरिका में सड़क पर बिना कपड़ों के घूमता मिला PK!, पुलिस से बोला- मैं दूसरे ‘गोला’ से आया हूं
-
भारतीय युवकों को अमेरिका जाने का ख़्वाब दिखाकर इंडोनेशिया में बनाया जाता था बंदी
-
39 साल पहले खालिस्तानियों ने उड़ाया था एयर इंडिया का विमान, 329 मरे, अब US ने इस पर क्या कहा?
-
कौन हैं WPL में इतिहास रचने वाली ‘एसोसिएट क्रिकेटर’ तारा नॉरिस, जिन्होंने पहले ही मैच में लिए 5 विकेट
-
कफ सिरप और बच्चों की मौत के बीच कनेक्शन! Gambia मामले में CDC रिपोर्ट का बड़ा दावा
-
मस्तिष्क खाने वाले अमीबा से मौत पर हड़कंप, नल के पानी में नाक धोने के बाद गई जान
-
Quad Meeting: विदेश मंत्रियों की बैठक, जापान ने चीन को चेताया, ऑस्ट्रेलिया ने की भारत की तारीफ
English summary
Eric Garcetti’s to be US Ambassador to India US senet voted in his favour