Tips For Pf Account Holders: आज के समय में अगर आप देखेंगे तो लोगों के साथ कई धोखाधड़ी जैसे मामले सामने आ रहे हैं। जालसाज कई ऐसे तरीके अपना रहे हैं जिनके जरिए पहले वो लोगों को अपनी बातों में फंसाते हैं और फिर उनकी नाक के नीचे से उनकी मेहनत की कमाई को उड़ा लेते हैं। लगभग रोजाना ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं। यहां तक कि जालसाज पीएफ खाताधारकों को भी ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप कोई ऐसी गलती न करें, जिससे आपकी मेहनत की कमाई कोई उड़ा लें। तो चलिए जानते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना है ताकि आपके साथ फ्रॉड न हो सके। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
इन बातों का रखें ध्यान:-
नंबर 1
- अगर आपसे पीएफ खाते के नाम पर कभी भी कोई कॉल करके, व्हाट्सएप, मैसेज या सोशल मीडिया के जरिए आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, पैन नंबर आदि जैसी जानकारी मांगे, तो भूलकर भी शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके साथ ठगी हो सकती है। खुद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दे चुका है कि कभी ये चीजें किसी को शेयर न करें और न ही ईपीएफओ ऐसी कोई जानकारी कभी मांगता है।
नंबर 2
- आपको केवाईसी के नाम पर आने वाले कॉल्स और मैसेज आदि से बचकर रहना है। जालसाज आपको अपने पीएफ खाते की केवाईसी करवाने के लिए कहते हैं और आखिरी तारीख का बहाना देकर आपसे आपकी बैंकिंग जानकारी मांगते हैं। कभी भी भूलकर किसी को ये जानकारी न दें, क्योंकि आप खुद पीएफ पोर्टल पर जाकर अपनी केवाईसी करवा सकते हैं।
नंबर 3
- आपको अनजाने लिंक से भी बचकर रहना है। जालसाज आपको अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने या पीएफ खाताधारकों को कोई लालच से भरे ऑफर्स के नाम पर फर्जी लिंक भेजते हैं। यहां ध्यान दें कि ऐसे लिंक पर कभी क्लिक न करें, क्योंकि ये लिंक फर्जी होते हैं जो आपको चपत लगाने का काम करते हैं।
नंबर 4
- पीएफ खाताधारकों को अपने खाते में नॉमिनी जोड़ना होता है, जिसकी आड़ में जालसाज लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। अगर आपको भी कोई कॉल्स, मैसेज या किसी अन्य तरीके से संपर्क करके ये जोड़ने के नाम पर कोई गोपनीय जानकारी मांगता है, तो कभी शेयर न करें। वरना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।