त्रिपुरा और नागालैंड की जीत से बीजेपी में जश्न का माहौल है। जिसको लेकर पीएम मोदी ने तीनों राज्यों की जनता का आभार जताया है।
India
oi-Ashutosh Tiwari


पूर्वोत्तर
के
तीन
अहम
राज्यों
के
विधानसभा
चुनाव
के
नतीजे
गुरुवार
को
आ
गए।
इस
बार
बीजेपी
ने
त्रिपुरा
और
नागालैंड
में
बाजी
मार
ली
है,
जबकि
मेघालय
में
त्रिशंकु
विधानसभा
है।
जिसको
लेकर
बीजेपी
में
जश्न
का
माहौल
है।
साथ
ही
दिल्ली
स्थिति
बीजेपी
हेडक्वार्टर
में
इसको
लेकर
एक
कार्यक्रम
का
आयोजन
किया
गया।
जिसमें
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी,
गृहमंत्री
अमित
शाह
और
बीजेपी
चीफ
जेपी
नड्डा
समेत
कई
वरिष्ठ
नेता
मौजूद
रहे।
कार्यक्रम
में
बोलते
हुए
पीएम
मोदी
ने
विपक्षी
दलों
पर
जमकर
निशाना
साधा।
उन्होंने
कहा
कि
ये
कट्टर
बेइमान
लोग
कहते
हैं
मर
जा
मोदी…
मर
जा
मोदी
और
देश
कह
रहा
है
मत
जा
मोदी…
मत
जा
मोदी।
अपने
संबोधन
में
पीएम
मोदी
ने
कहा
कि
बीते
वर्षों
में
बीजेपी
मुख्यालय
ऐसे
अनेक
अवसरों
का
साक्षी
बना
है,
आज
हमारे
लिए
जनता
को
विनम्रता
से
नमन
करने
का
एक
और
अवसर
आया
है।
मैं
त्रिपुरा,
मेघालय
और
नागालैंड
की
जनता
का
सिर
झुकाकर
आभार
व्यक्त
करता
हूं।
ये
चुनाव
दिलों
की
दूरी
खत्म
होने
के
साथ
नई
सोच
का
प्रतिबिंब
है।
अब
नॉर्थ
ईस्ट
ना
ही
दिल्ली
से
दूर
है
और
ना
ही
दिल
से
दूर।
ये
नया
युग
और
नया
इतिहास
रचे
जाने
का
पल
है।
चुनाव
जीतने
से
ज्यादा
मुझे
संतोष
है
कि
पीएम
के
कार्यकाल
में
बार-बार
नॉर्थ
ईस्ट
जाकर
के
लोगों
के
दिलों
को
जीता।
पीएम
ने
कहा
कि
हमारे
कुछ
शुभचिंतक
भी
हैं
जिन्हें
इससे
तकलीफ
है
कि
आखिर
बीजेपी
के
जीतने
का
राज
क्या
है?
अभी
तक
के
परिणाम
तक
मैंने
टीवी
तो
नहीं
देखी
और
ये
भी
नहीं
देखा
कि
EVM
को
गाली
पड़नी
शुरू
हुई
है
या
नहीं?
बीजेपी
सरकार
की
कार्य
संस्कृति,
कार्यकर्ताओं
का
सेवा
भाव
की
वजह
से
ये
मुकाम
हासिल
हुआ।
हमने
देश
को
नई
राजनीति
दी
है।
‘कांग्रेस
ने
किया
छोटे
राज्यों
का
अपमान’
पीएम
ने
कहा
कि
पूर्वोत्तर
में
नल
का
पानी,
बिजली,
गैस
कनेक्शन
और
घर
उपलब्ध
कराना
उनके
(पुरानी
सरकारों)
काम
की
सूची
में
भी
नहीं
था।
पिछली
सरकारें
मुश्किलों
से
बच
निकलीं
और
यहां
के
लोगों
को
परेशानी
में
छोड़
गईं।
हमारे
ऐसे
प्रयासों
ने
देश
को
पहली
बार
गरीबी
से
लड़ने
का
मौका
दिया
है।
उन्होंने
कहा
कि
कांग्रेस
कहती
है
कि
ये
छोटे
राज्य
हैं,
इनके
नतीजों
से
फर्क
नहीं
पड़ता
है।
ये
उसकी
मानसिकता
को
दिखाता
है।
जब
दिल
में
ही
भारत
को
जोड़ने
की
बात
ना
हो
तो
ऐसे
बोल
निकलते
हैं।
ये
इन
राज्यों
के
लोगों
का
अपमान
है।
Lok
sabha
election
2024
से
पहले
ममता
बनर्जी
ने
दिए
संकेत,
TMC
अकेले
लड़ेगी
चुनाव
केरल
में
जीत
का
दावा
प्रधानमंत्री
ने
कहा
कि
कांग्रेस
और
लेफ्ट
मिलकर
केरल
को
लूट
रहे
हैं।
वो
दिन
दूर
नहीं
जब
पूर्वोत्तर
की
तरह
वहां
पर
बीजेपी
गठबंधन
की
सरकार
बनेगी।
पूर्वोत्तर
की
जीत
ने
पूरे
देश
के
कार्यकर्ताओं
में
उत्साह
भर
दिया
है।
-
Lok sabha election 2024 से पहले भाजपा के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी के कामकाज पर सर्वे में हुआ ये खुलासा
-
PM Modi Indira: CM केजरीवाल बोले- इंदिरा गांधी की तरह चरम पर जा रहे पीएम मोदी, प्रकृति हिसाब करेगी
-
Giorgia Meloni visit India: इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी भारत पहुंची, जानिए क्यों खास है ये दौरा
-
G-20 में बोले मोदी, ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए अमीर देश हैं जिम्मेदार, गरीब देश भुगत रहे खामियाजा
-
राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे और प्रदेश संगठन आमने-सामने, पार्टी कार्यकर्ताओं में असमंजस
-
आज इकट्ठा होंगे दुनिया के दिग्गज, क्या रूस-पश्चिमी देशों में बढ़ते टकराव को संभाल पाएगा भारत?
-
क्या 2024 में पसमांदा मुसलमान बीजेपी को सत्ता दिलाने में मददगार साबित होंगे ?
-
land for job मामले पर बोलीं राबड़ी देवी – हम 30 सालों से झेल रहे, मोदी सरकार लालू यादव से डर गई है
-
कंगाली में फंसते जा रहे हैं भारत के पड़ोसी देश, नेपाल में फिर राजनीतिक संकट, मोदी सरकार उठाएगी जिम्मेदारी?
-
पीएम मोदी का यह साहस है या नेहरू की दिखाई राह को साध लिया है
-
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
-
नरेंद्र मोदी के बार-बार कर्नाटक जाने के सियासी संकेत क्या हैं?
English summary
PM Modi at BJP HQ, Tripura, Nagaland, Meghalaya election results bjp jp nadda