साउथ अमेरिकी देश इक्वाडोर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 रही। 14 लोगों की मौत हो गई। US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का सबसे ज्यादा असर गुयास में हुआ। ये कोस्टल इलाका है।
International
oi-Sanjay Kumar Jha


Image:
Oneindia
Ecuador
Earthquake
News:
तुर्की
में
आए
विनाशकारी
भूकंप
के
बाद
दुनिया
भर
में
धरती
हिलने
का
सिलसिला
जारी
है।
न्यूजीलैंड
के
बाद
इक्वाडोर
में
भी
भूकंप
के
तेज
झटके
महसूस
किए
गए।
यूएस
जियोलॉजिकल
सर्वे
के
मुताबिक
इक्वाडोर
में
6.7
तीव्रता
का
शक्तिशाली
भूकंप
आया
है
जिसमें
कम
से
कम
14
लोगों
की
मौत
हो
गई
है।
अब
तक
की
सूचना
के
मुताबिक
इक्वाडोर
में
भूकंप
से
13
लोगों
की
मौत
हो
गई
है,
जबकि
पेरू
में
कम
से
कम
एक
व्यक्ति
के
मारे
जाने
की
खबर
है।
इस
भूकंप
के
कारण
देश
के
कई
शहरों
में
इमारतों
को
भी
खासा
नुकसान
पहुंचा
है।
पेरू
भी
भूकंप
से
प्रभावित
अधिकारियों
के
मुताबिक
इस
भूकंप
का
केंद्र
देश
के
दूसरे
सबसे
बड़े
शहर
गुआकिल
से
करीब
80
किलोमीटर
दूर
बालाओ
में
था।
हालांकि
इक्वाडोर
में
एल
ओरू
प्रांत
इस
भूकंप
से
सबसे
अधिक
प्रभावित
हुआ
है।
अब
तक
यहां
11
लोगों
के
मरने
की
खबर
आई
है।
इसके
अलावा
पहाड़ी
आजुए
प्रांत
में
भी
2
व्यक्ति
की
भूकंप
की
वजह
से
मौत
हुई
है।
इक्वाडोर
के
अधिकारियों
ने
भी
बताया
कि
कम
से
कम
126
लोग
घायल
हुए
हैं।
इक्वाडोर
से
सटे
पेरू
में
भी
भूकंप
के
तेज
झटके
महसूस
किए
गए।
पेरू
के
प्रधानमंत्री
अल्बर्टो
ओटारोला
ने
कहा
कि
इक्वाडोर
की
सीमा
पर,
टुंबेस
क्षेत्र
में
घर
के
ढहने
से
चार
साल
की
बच्ची
की
मौत
हो
गई।
राहत
अभियान
जारी
इक्वाडोर
के
राष्ट्रपति
गुलेरमो
लासो
ने
कहा
कि
भूकंप
ने
“बिना
किसी
संदेह
के…
बड़ी
आबादी
के
बीच
खतरे
की
घंटी
बजा
दी
है।”
राष्ट्रपति
ने
कहा
कि
राहतकर्मी
बचाव
अभियान
में
जुटे
हैं
और
जल्द
से
जल्द
मलबे
में
फंसे
लोगों
को
निकाल
लिया
जाएगा।
राष्ट्रपति
के
कार्यालय
ने
जानकारी
दी
है
कि
कुछ
घायलों
का
इलाज
अस्पलातों
में
चल
रहा
है।
हालांकि
राष्ट्रपति
कार्यालय
ने
न
तो
घायलों
से
जुड़ा
कोई
आंकड़ा
साझा
किया
और
न
ही
उनके
बारे
में
कोई
और
जानकारी
दी
है।
अधिकारियों
ने
कहा
कि
भूकंप
से
सुनामी
उत्पन्न
होने
की
संभावना
नहीं
है।
अचानक
यूक्रेन
पहुंचे
पुतिन:
गिरफ्तारी
वारंट
जारी
होने
के
बाद
रूसी
राष्ट्रपति
ने
दिखाया
तेवर
-
नित्यानंद ने आज लॉन्च कर दिया अपना बैंक, आखिर कैसी है उसकी करंसी और कहां चलाएगा उन्हें?
-
भगोड़ा नित्यानंद ‘कैलासा’ में अब खोलेगा खुद की बैंक, वीडियो जारी कर किए ऐसे-ऐसे दावे
-
15,000 किमी दूर भेजे मछली पकड़ने वाले 260 जहाज, किस नए तिकड़म में लगा है चीन
-
चमत्कार! 3 हफ्ते पहले जिस महिला की हुई कोरोना से मौत, उसने फोन कर कहा- मैं ठीक हूं, मुझे ले जाओ
-
Viral Video: स्वामी नित्यानंद ने खुद को बताया परम शिवा, अदालत को लेकर कही ये बात
-
इक्वाडोर सरकार ने कहा- हमने ना तो नित्यानंद को शरण दी, ना ही कैलासा बसाने को द्वीप
-
दुनिया का वो गरीब देश जिसने दौलत को ठुकरा प्रकृति को अपनाया
-
प्रेमी संग तीसरी मंजिल की बालकनी पर इंटीमेट थी एक बच्चे की मां, गिरने से हुई दोनों की मौत
-
जानिए अमेरिका में भारतीय बिना वीजा के कैसे अवैध तरीके से एंट्री लेते हैं?
-
Video: 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप से कांपे इक्वाडोर और पेरू
-
एक हफ्ते में दूसरी बार भूकंप से दहला उठा इक्वाडोर
-
इक्वाडोर में भूकंप 40 से ज्या मौतें, 2500 से ज्यादा घायल
English summary
Powerful 6.7 earthquake shakes Ecuador-peru, many people deaths