डूबते को तिनके का सहारा! समुद्र में फंसे शख्स ने इस चीज के सहारे बचाई जान, 48 घंटे बाद रेस्क्यू


समुद्र में आए तूफान के चलते एक शख्स बह गया था। हालांकि बहते वक्त उसे एक ऐसी चीज मिल गई, जिसके सहारे उनके खुद को बचा लिया। वहीं, 48 घंटे बाद उसका रेस्क्यू कर लिया गया।

Bizarre

oi-Neeraj Kumar Yadav

loading

Google Oneindia News
loading
bizzare

एक
कहावत
है
डूबे
को
तिनके
का
सहारा।
यह
कहावत
एक
43
वर्षीय
युवक
के
लिए
सच
साबित
हुई
है।
दरअसल,
एक
शख्स
समुद्र
में
तूफान
उठने
के
बाद
पानी
में
बह
गया
था।
उसने
समुद्र
से
बाहर
निकलने
की
बहुत
कोशिश
की
लेकिन
कामयाब
नहीं
हो
सका।
हालांकि,
इसी
दौरान
शख्स
को
एक
ऐसी
चीज
मिल
गई,
जिसके
सहारे
वह
समुद्र
में
खुद
को
बचाए
रखा।
वहीं,
जब
लोगों
की
नजर
शख्स
पर
पड़ी
तो
रेस्क्यू
टीम
की
मदद
से
उसे
बाहर
निकालवा
लिया
गया।


ट्विटर
पर
वायरल
हो
रहा
है
वीडियो

इस
वीडियो
को
@disangermano
नामक
यूजर
ने
शेयर
किया
है।
समुद्री
तूफान
में
फंसे
शख्स
के
रेस्क्यू
का
वीडियो
वायरल
हो
रहा
है।
जानकारी
के
मुताबिक
एक
मछुआरा
2
दिन
पहले
नाव
लेकर
फिशिंग
के
लिए
समुद्र
में
गया
था।
इसी
दौरान
तूफान

गया
और
उसकी
नाव
पानी
में
पलट
गई।
नाव
पलटने
की
वजह
से
शख्स
अटलांटिक
महासागर
में
गिर
गया
था।
उसने
48
घंटे
तक
को
खुद
एक
एक
चीज
के
सहारे
बचाया
रखा
था।
वहीं,
2
दिन
बाद
उसका
रेस्क्यू
कर
लिया
गया।


फ्लोटिंग
सिग्नल
से
बची
जान

जानकारी
के
मुताबिक
43
साल
के
डेविड
सोरेस
पेशे
से
मछुआरा
है।
वह
फिशिंग
करने
के
लिए
दो
दिन
पहले
अपनी
नाव
लेकर
अकेले
समुद्र
में
चले
गए।
हालांकि,
आते
वक्त
समुद्री
तूफान

गया।
जिसकी
वजह
से
वह
समुद्र
में
फंस
गए
थे।
बहते
वक्त
डेविड
को
पानी
में
एक
छोटे
स्टूल
के
बराबर
फ्लोटिंग
सिग्नल
मिल
गया।
जिसके
सहारे
उन्होंने
खुद
की
जान
बचाई।
फ्लोटिंग
के
सहारे
खुद
को
सेव
करने
का
डेविड
का
वीडियो
भी
वायरल
हो
रहा
है।


घर
नहीं
पहुंचने
पर
डेविड
की
पत्नी
ने
की
शिकायत

फिशिंग
के
लिए
निकले
डेविड
जब
काफी
देर
तक
घर
नहीं
पहुंचे
तो
उनकी
पत्नी
ने
रेस्क्यू
टीम
से
शिकायत
की।
जिसके
बाद
मौके
पर
पहुंची
रेस्क्यू
टीम
ने
उन्हें
बाहर
निकाल
लिया।
वहीं,
रेस्क्यू
के
बाद
डेविड
ने
बताया
कि
वह
फिशिंग
के
लिए
वोट
लेकर
गए
थे।
लेकिन
तूफान
आने
के
चलते
वोट
पलट
गई
और
वह
भी
समुद्र
में
गिर
गए।
हालांकि,
फ्लोटिंग
सिग्नल
ने
उनकी
जान
बचा
ली।


समय
पर
नहीं
होता
रेस्क्यू
तो
चली
जाती
जान

डेविड
का
अगर
समय
पर
रेस्क्यू
नहीं
किया
जाता
तो
उनकी
जान
चली
जाती।
क्योंकि
48
घंटे
तक
समुद्र
में
फंसने
की
वजह
से
डेविड
की
हालत
ठंड
से
खराब
हो
गई
थी
और
वह
बुरी
तरह
से
कांपने
लगे
थे।
अगर
थोड़ा
सा
वक्त
और
गुजरता
तो
डेविड
का
धैर्य
टूट
सकता
था।


ये
भी
पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर
के
राजौरी
में
दहशतगर्दों
ने
की
फायरिंग,
कई
लोग
घायल

  • loading
    जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर गृहमंत्री आज करेंगे हाईलेवल मीटिंग, सिधरा मुठभेड़ के बाद एजेंसियां अलर्ट
  • loading
    इंजीनियरिंग की डिग्री धारकों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, Assistant Engineers के पद पर निकली भर्ती
  • loading
    जम्मू के सिंधरा में सुरक्षाकर्मियों ने एनकाउंटर में 4 आतंकियों को किया ढेर
  • loading
    क्रिश्चियन कॉलोनी में पहुंचे गुलाम नबी आजाद ने काटा क्रिसमस केक, बोले- हर धर्म इंसानियत का पाठ पढ़ाता है
  • loading
    Jammu News: जम्मू की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल, AAP ने कहा- यहां टार्च की रोशनी में होती है सर्जरी
  • loading
    राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगी महबूबा मुफ्ती, बोलीं- ये तो मेरा कर्तव्य
  • loading
    ‘नौकरी से ज्यादा जरूरी जिंदगी है, कश्मीरी पंडितों को जम्मू भेजे सरकार’, गुलाम नबी आजाद ने उठाई मांग
  • 2Q==
    Weather Today: चूरू में पारा पहुंचा ‘जीरो’ डिग्री, उत्तर भारत में वेब Alert, तमिलनाडु-कर्नाटक में भारी बारिश
  • loading
    IPL Auction 2023: विव्रांत शर्मा के आइडल क्रिकेटर हैं युवराज सिंह, सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है 2.6 करोड़ मे
  • Z
    शोपियां के YouTuber का दावा- आतंकवादियों ने मारी गोली, जांच में जुटी जम्मू-कश्मीर पुलिस
  • loading
    J&K: उरी में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, ‘गुफा’ के अंदर मिले ग्रेनेड और कई पिस्टल
  • loading
    कांग्रेस छोड़ गुलाम नबी के साथ गए सीनियर नेता ने दिया इस्तीफा, पार्टी में कर सकते हैं वापसी

English summary

Fisherman stuck in the sea floating saved his life with the help of signal

Story first published: Sunday, January 1, 2023, 20:56 [IST]





Source link