क्या आप भी डालते हैं नाक में बार-बार उंगली? तो अभी छोड़ दें ये गंदी आदत, वरना हो जायेंगे गंभीर बीमारी के शिकार – Times Bull


नई दिल्ली। बहुत से बच्चों और बड़े लोगों को भी अक्सर नाक में बार-बार उंगली डालते हुए देखा है, यह आदत ना सिर्फ देखने में बहुत अजीब और गंदी लगती है, बल्कि के नाक में उंगली डालने वाले को कई बीमारियों से घेर सकती है। इस बात के बारे में बहुत कम लोगों को पता है कि नाक में उंगली डालने की आदत व्यक्ति को अल्जाइमर और डिमेंशिया का शिकार बना सकती है। दरअसल बार – बार नाक में उंगली डालकर कुरेदने से नाक की भीतरी परत को नुकसान पहुंचता है, जिससे बैक्टीरिया को खून में मिलकर दिमाग तक पहुंचने में आसानी से रास्ता मिल जाता है।

एक रिसर्च में यह पता चला है कि दिमाग से नाक को सीधा जोड़ने वाली नस को साइनस बाग के संपर्क में आने पर होने वाले असर का अध्ययन कर रहे थे, चूहों पर इस अध्ययन में 72 घंटे के भीतर यह दिमाग में उस बैक्टीरिया की मौजूदगी देखी गई साथ ही 1 महीने के भीतर चूहों में प्रोटीन पाल्क बनाने लगे जो अल्जाइमर से संबंधित होते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी के रिसर्च के मुताबिक पहली बार इस बात का खुलासा हुआ कि क्लेमाइडिया न्यूमोनिए बग सीधे नाक से दिमाग तक पहुंच सकता हैक्लेमाइडिया न्यूमोनिए एक सामान्य बैक्टिरिया है जिसे गले, कान, साइनुसाइड से जुड़ी समस्या होती है। यह लंग्स के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है तो शरीर का रक्षा कवच उसे दिमाग से पहुंचने से रोक लेता है। नाक के माध्यमसे वह सीधे दिमाग तक पहुंच सकता है, जिससे भविष्य में व्यक्ति को अल्जाइमर का खतरा हो सकता है।



Source link