What Happens If You Reheat Tea:हम भारतीय लोगों के लिए चाय किसी अमृत से कम नहीं है, चाय ना मिले तो दिन की शुरुआत ही नहीं होती, थकान हो, सिर दर्द हो, सर्दी हो इन सभी को दूर करने के लिए चाय एक बेहतरीन ऑप्शन आता है. यूं कहो कि हर समस्या से लड़ने के लिए चाय ब्रह्मास्त्र है. कुछ लोगों को तो चाय इतनी पसंद होती है, कि वो दिन में कई बार चाय पी लेते हैं, लेकिन अक्सर हम चाय पीने के दौरान एक गलती जरूर करते हैं, वो ये है हम बची चाय को दोबारा गर्म करके पीते हैं.अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आज से ही ऐसा करना बंद कर दें.इससे सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं.
बार-बार चाय गर्म करने से हो सकती है ये समस्या
चाय को बनाने के बाद बार-बार गर्म करने का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि इससे स्वाद तो चला ही जाता है इसके साथ ही चाय के अंदर मौजूद पोषक तत्व भी पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं. चाय गर्म करके पीने से आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती है. उल्टी, दस्त ऐठन जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.
माइक्रोबियल का खतरा
अगर आप चाय को लंबे समय तक यानी कि 4 घंटे तक छोड़ देते हैं तो इस दौरान चाय में बहुत सारे बैक्टीरिया और रोगाणु प्रवेश कर जाते हैं. ऐसे में अगर चाय को गर्म करके पीते हैं तो इसमें माइक्रोब्स पैदा होने का खतरा रहता है. ज्यादातर घरों में दूध वाली चाय बनती है, इस वजह से इसमें माइक्रोबियल का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. वहीं अगर आप हर्बल चाय को भी बार-बार गर्म करके पीते हैं तो इससे भी पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं.
लंबे समय तक चाय को अगर आप छोड़ देते हैं और दोबारा से गर्म करके पीते हैं तो इससे टैनिन बाहर निकल जाता है जिसकी वजह से चाय का स्वाद पूरी तरह से कड़वा हो जाता है यह मुंह का स्वाद भी खराब कर सकता है.
एसिटडिटी की समस्या
बासी चाय के सेवन से इंटेस्टाइन में एसिड का उत्पादन बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, जैसे सीने में जलन और दर्द की समस्या होने लगती है. ये पाचन तंत्र पर काफी गहरा असर छोड़ता है. चाय में मौजूद एसिडिक गुण पेट में जाकर एसिड की मात्रा को और भी बढ़ा देते हैं, जिस वजह से आपको कब्ज की समस्या हो सकती है. बीपी की समस्या से ग्रस्त लोगों को चाय को गर्म करके पीने से बचना चाहिए नहीं तो इससे ब्लड प्रेशर भी बढ़ सकता है.
कैसे पिएं चाय
कोशिश करें कि हमेशा ताजी चाय पिएं,अगर चाय बनाने के 15 मिनट बाद गर्म करते हैं तो इससे शरीर को ज्यादा नुकसान नहीं होता है. हमेशा उतनी ही चाय बनानी चाहिए जितना एक बार में खत्म हो जाए.भले ही ठंडी चाय को दोबारा गर्म करने की सलाह नहीं दी जाती है, लेकिन जिन लोगों को इसे गर्म करना चाहिए, उनके लिए इसे गर्म करना संभव ह. अपनी ठंडी चाय को एक साफ मग में रखें. एक दूसरे बर्तन में पानी उबालिये और मग को उबलते पानी में 3-4 मिनिट के लिये रख दीजिये. इसे ‘डबल बॉयलर’ विधि कहा जाता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: प्रोस्टेट कैंसर के रिस्क को कैसे करें कम? इन 6 हेल्दी फूड्स को अपनी डाइट में करें शामिल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator