
दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में श्रद्धा मर्डर केस सुर्खियों में है। इस मामले में आरोपी आफताब को लेकर हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि दिल्ली पुलिस गुरुवार को आफताब की ज्यादा से ज्यादा दिन की रिमांड मांगेगी। इसके पीछे की वजह ये है कि इस मामले में मृतक का सिर और हथियार बरामद नहीं हो पाया है।
नार्को टेस्ट को लेकर भी अपना पक्ष रखेगी पुलिस
इसके अलावा दिल्ली पुलिस गुरुवार को कोर्ट में नार्को टेस्ट की परमिशन को लेकर भी अपना पक्ष रखेगी। पुलिस कोर्ट को ये बताएगी कि इस मामले में नार्को टेस्ट क्यों जरूरी है। कोर्ट आरोपी से भी यह पूछ सकती है कि क्या वह इसके लिए राजी है या नहीं।
बता दें कि पुलिस अभी तक आफताब की बातों पर पुख्ता तौर पर यकीन नहीं कर पा रही है, इसलिए वह नार्को टेस्ट करवाना चाहती है। अगर कोर्ट इस टेस्ट की परमिशन देती है या आरोपी की रजामंदी हो जाती है तो भी इसे करने के लिए कई तरह के कानूनी दांव पेंच हैं। इस टेस्ट से पहले हेल्थ चैकअप भी कई एंगल से कराया जाता है, जिसमें पास होना जरूरी होता है। अगर उसमें फेल हुए तो ये टेस्ट नहीं कराया जा सकता।
इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा होने में महीनों का वक्त लग सकता है। इसके बाद दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट करवाया जाएगा, जो करीब एक घंटे में पूरा किया जाता है।