दिल्ली शराब घोटाला: सीबीआई के सामने अब इस दिन मनीष सिसोदिया को होना पड़ेगा पेश


मनीष सिसोदिया- India TV Hindi

Image Source : FILE
मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने जांच आगे बढ़ा दी है। इसी के अंतर्गत जांच एजेंसी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लकिन रविवार को सिसोदिया पेश नहीं हुए थे। इसके बाद अब सीबीआई ने उन्हें नई तारीख दी है। सिसोदिया को अब 26 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होना होगा।

 फरवरी के बाद कभी भी पूछताछ के लिए बुला लें: सिसोदिया

वहीं इससे पहले सिसोदिया ने सीबीआई से कहा था कि वे बजट की तैयारियों में बिजी हैं। इस लिए वो पेश नहीं हो पाएंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा था कि ‘मुझे CBI से पूछताछ करने का नोटिस मिला था, मैंने उनसे अनुरोध किया है कि दिल्ली की बजट की तैयारी के कारण फरवरी के बाद वे किसी भी दिन का समय दें। बजट की तैयारी अपनी अंतिम चरण में है, फरवरी के अंत तक यह पूरा हो जाएगा। 

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि वे 24 घंटे लगकर दिल्ली का बजट फरवरी के अंत तक फाइनल कर रहे हैं। ताकि केंद्र सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा जा सके। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ही दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होता है। फरवरी का आखिरी हफ्ता होने के कारण एक-एक दिन गंभीर है। बजट की तैयारी अंतिम चरण में है।

बजट फाइनल करने में लगा हूं – सिसोदिया 

मनीष सिसोदिया ने बताया है कि उन्हें एक दिन पहले 18 फरवरी को सीबीआई ने शराब नीति की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। इस पर सिसोदिया ने सीबीआई से अनुरोध किया है कि दिल्ली का वित्त मंत्री होने के नाते इस समय उनके लिए एक-एक दिन गंभीर हैं, वे दिल्ली के बजट को फाइनल करने में जुटे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link