दीपिका पादुकोण बनेंगी ऑस्कर प्रेजेंटर तो विवेक अग्नहोत्री के बदले सुर, कभी सुनाई थी खरीखोटी


ऐप पर पढ़ें

ऑस्कर 2023 इस बार भारत के लिए काफी खास है। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआआर‘ के गाने ‘नाटू नाटू‘ को ओरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा दो डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीद्स‘ और ‘द एलीफैन्ट व्हीस्पर्स‘ को भी नॉमिनेशन मिले हैं। इस बीच एक और खुशखबरी आई कि दीपिका पादुकोण इस बड़े अवॉर्ड शो में प्रेजेंटर होने वाली हैं। दीपिका के साथ ड्यान जॉनसन, एमिली और सैमुएल एल जैकसन सहित अन्य भी प्रेजेंटर हैं। इस बीच ‘द कश्मीर फाइल्स‘ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस पर रिएक्ट किया है। 

12 मार्च को होगा एकेडमी अवॉर्ड्स

95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च को लॉस एंजेलिस डॉल्बी थियेटर में हैं। उस दौरान दीपिका वहां मौजूद रहेंगी। विवेक अग्निहोत्री ने दीपिका के प्रेजेंटर होने की खबर का ट्वीट शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा कि जब वो ‘कश्मीर फाइल्स‘ के सिलसिले में अमेरिका में यात्राएं कर रहे थे तब जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला था उस वक्त ही उन्होंने कह दिया था कि अब हर कोई भारत में अपनी छाप छोड़ना चाहता है। 

सिनेमा का अच्छे दिन बताया

विवेक अग्निहोत्री लिखते हैं, ‘अमेरिका में द कश्मीर फाइल्स को लेकर की गई यात्राओं के दौरान अमेरिकियों में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी थी। मैंने कहा था कि उन्होंने कहा था कि अब हर कोई भारत में अपना फुटप्रिंट बढ़ाना चाहता है। भारत अब दुनिया का सबसे सुरक्षित, आकर्षित  और बढ़ता हुआ बाजार है। यह साल भारतीय सिनेमा का है।‘ #AchcheDin.

 

पहले दीपिका को सुनाई थी खरीखोटी

इससे पहले विवेक ने दो मौकों पर दीपिका की आलोचना की थी। जब दीपिका जेएनयू पहुंची थीं तो उन्होंने लिखा कि उन्हें यकीन नहीं आ रहा है कि दीपिका टुकड़े टुकड़े  गैंग के साथ खड़ी हैं। इसके अलावा जब ‘पठान‘ का ‘बेशरम रंग‘ गाना रिलीज हुआ तो उन्होंने एक दूसरा वीडियो शेयर कर कहा, ‘चेतावनी, यह वीडियो बॉलीवुड के खिलाफ है। अगर आप सेक्यूलर हैं तो मत देखिए।‘

 



Source link