Cycle race: 52 की उम्र में युवा जैसा कमाल, 200 Km दौड़ाई साइकिल, जानिए कितना समय लगा – bareilly inspector income tax departmentravindra kumar singh covered distance of 200 km in 12 hours – News18 हिंदी


रिपोर्ट- अंश कुमार माथुर

बरेली के इनकम टैक्स विभाग में 52 वर्षीय निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह का जज्बा 21 साल के युवा जैसा नजर आ रहा है. उन्होंने 12 घंटे 30 मिनट में 200 किलोमीटर साइकिल चलाकर फ्रांस के साइकिल क्लब का प्रमाण पत्र हासिल करने में सफलता प्राप्त की है. वह सुबह 6:00 बजे बरेली से निकले और शाहजहांपुर, हरदोई रोड पर शेरामऊ थाने तक जाकर शाम को 6:30 बजे वापस लौट आए. उन्होंने बढ़ती उम्र में इतनी लंबी दूरी साइकिल चलाकर यह विशेष कीर्तिमान हासिल कर लिया है. अधिकतर जो लोग सरकारी काम से ही अपने को थका महसूस करते हैं, उनके लिए यह एक प्रेरणादायक कहानी है.

फ्रांसीसी साइकिल चालक क्लब ऑडैक्स क्लब पेरिसियन (एसीपी) के अखिल भारतीय संगठन ऑडैक्स इंडिया रैंडोन्यूर्स (एआईआर) और भारत में ब्रेवेट रैंडोनियर्स मोंडियाक्स) गैर प्रतिस्पर्धा लंबी दूरी की साइकिल यात्राएं साइकिल प्रतियोगिताएं कराता है. जो एसीपी के नियमों के अनुसार दुनिया भर में आयोजित होती हैं. केवल एसीपी के पास बीआरएम के लिए मंजूरी देने का अधिकार प्राप्त है. जो इस प्रतिस्पर्धा में 5 तरह की दूरियां तय करने का मौका देता है. जिसमें बरेली इनकम टैक्स विभाग के 52 वर्षीय निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह ने 200 किलोमीटर की पहली दूरी तय करने में सफलता हासिल कर ली है.

ये है समय का मानक


मानक के अनुसार इस ऑडैक्स क्लब पेरिसियन प्रतियोगिता में 200 किलोमीटर की दूरी को 13 घंटे 30 मिनट में तय करना होता है. सेकंड स्टेज में 300 किलोमीटर की दूरी को 20 घंटे में तय करना होता है. थर्ड स्टेज में 400 किलोमीटर की दूरी को 27 घंटे में तय करना होता है. 600 किलोमीटर की दूरी को 40 घंटे में तय करना होता है और फिर 800 किलोमीटर की दूरी को 75 घंटे में तय करना होता है.

फ्रांस के साइकिल क्लब में रवीन्द्र बने सदस्य

बरेली के रवीन्द्र कुमार सिंह ने पहली प्रतिस्पर्धा पास करके फ्रांस के साइकिल क्लब में सदस्यता हासिल कर ली है. अब उन्हें विश्व स्तरीय संस्था फ्रांस साइकिल क्लब से प्रमाण पत्र मिलेगा. बरेली इनकम टैक्स विभाग में तैनात निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह बताते हैं. देश 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस बीच उनके विभाग की तरफ से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मार्च में साइकिल यात्रा निकाली गई थी. जिसमें यह संदेश दिया गया कि लोग अधिक से अधिक संख्या में आयकर जमा कर देश को समृद्ध बनाये और साइकिल चलाकर अच्छे स्वास्थ्य प्राप्त करें.

साइकिल खरीद कर करते थे प्रैक्टिस


रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया, आयकर विभाग की साइकिल संदेश यात्रा के लिए उन्होंने खरीदी थी. जिसके बाद उनके द्वारा प्रतिदिन साइकिल चलाने की प्रैक्टिस की जाने लगी. जिसमें उनके द्वारा शुरुआत में 10 किलोमीटर, 20 किलोमीटर, 25 किलोमीटर, 60 किलोमीटर, 70 किलोमीटर साइकिल चलाई गई. इसके बाद सावन माह में कछला से जल लेकर उन्होंने नाथ नगरी बरेली के शिवालयों में जलाभिषेक भी किया. इन साइकिल यात्रा में उनके कुछ मित्र भी शामिल हुए. उन्होंने भी देश के नाम साइकिल चलाने का संदेश दिया है. जिसके बाद उन्हें एक साइकिलिंग प्रतियोगिता कराने वाली फ्रांस की कंपनी ऑडिक्स क्लब पेरिसियन के बारे में पता चला. जिसके बाद उन्होंने 6 नवंबर को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पहली प्रतिस्पर्धा 200 किलोमीटर दूरी तय कर सफलता हासिल की है.

Tags: Bareilly city news, Cycle, Up news in hindi



Source link