अभिषेक बच्चन सहित कई बड़े सेलिब्रिटीज के साथ हुआ Cyber Fraud, गूगल से पैन नंबर चुरा किया ये काम – Times Bull


नई दिल्ली: Cyber fraud cases: आज के समय में साइबर फ्रॉड के मामले की लगातार खबरें सुनाई पड़ती हैं। जिससे सुनने के बाद हम कई बारे इग्नोर कर देते हैं। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जहां स्कैमर्स के एक ग्रुप ने कथित तौर पर क्रिकेटर एमएस धोनी सहित कई बॉलीवुड कलाकारों के जीएसटी पहचान संख्या यानी GSTIN से पैन विवरण प्राप्त किया है। जो पुणे में स्थित फिनटेक स्टार्टअप ‘वन कार्ड’ से उनके नाम पर जारी क्रेडिट कार्ड प्राप्त किया गया है। यह सुनकर आपको झटका लगा होगा लेकिन शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रोहित मीणा ने बताया कि fraud करने वालों ने अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, इमरान हाशमी और महेंद्र सिंह धोनी के नाम और डिटेल्स का इस्तेमाल किया गया है।

इतने लाख रुपए किए गए खर्च

DCP मीणा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘इस मामले की जांच चल रही है, इसलिए हम इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकते है।’ कंपनी को इस फर्जीवाड़े का बाद में पता चला, लेकिन इससे पहले जालसाजों ने इनमें से कुछ कार्डों का यूज कर 21.32 लाख रुपये को खर्च किया गया है। इसके बाद कंपनी ने तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचित किया, इससे कार्रवाई करते हुए मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

कई आरोपी हिरासत में

दिल्ली पुलिस के मुताबिक पांचों आरोपियों की पहचान पुनीत, मोहम्मद आसिफ, सुनील कुमार, पंकज मिश्रा और विश्व भास्कर शर्मा के रूप में की गई है। इन्होंने बहुत ही असामान्य तरीके से कंपनी को धोखा देने के लिए मिलकर काम किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘गिरफ्तारी के बाद जब आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कैसे धोखाधड़ी की गई। दरअसल, आरोपी गूगल पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के GST डिटेल्स का इस्तेमाल करते थे। क्योंकि वह जानते थे कि GSTIN के पहले दो अंक राज्य कोड हैं और अंतिम 10 अंक पैन नंबर हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘इन सेलेब्रिटीज की जन्मतिथि गूगल पर भी उपलब्ध थी… पैन नंबर और जन्मतिथि मिलने के बाद उन्हें जरूरी पैन की डिटेल मिल गई।’ फिर उन्होंने धोखे से पैन कार्ड को फिर से बनाया और उस पर अपनी तस्वीर चिपका दी, ताकि उनका चेहरा पैन/आधार कार्ड पर उपलब्ध तस्वीर से मिल सके। उदाहरण के लिए, अभिषेक बच्चन के पैन कार्ड में उनका पैन नंबर और जन्मतिथि थी, लेकिन एक आरोपी की फोटो थी, ऐसा रिपोर्ट्स के अनुसार खबरें सामने आई।

इसके साथ ही पुलिस अफसरों द्वारा कहा गया है कि इस मामले की जांच चल रही है।



Source link