Corona: सावधान! देश के इन जिलों में तेजी से फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में 843 नए केस, चार लोगों की गई जान


Covid: देश में 24 घंटों में कोविड के 800 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जो कि चार महीने बाद सबसे अधिक है। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई। जानलेवा वायरस की तेज रफ्तार ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है।

India

oi-Sanjeev Kumar

loading

Google Oneindia News
loading
Corona Cases In India

Corona
Cases
In
India:
देश
में
एक
बार
फिर
से
कोरोना
वायरस
(Covid)
ने
लोगों
को
डराना
शुरू
कर
दिया
है।
बीते
24
घंटों
में
843
नए
मामले
सामने
आए
हैं
और
चार
लोगों
की
मौत
हो
गई
है।
वहीं
सक्रिय
मामले
भी
बढ़कर
5,389,
हो
गए
हैं।
यानी
महामारी
की
शुरुआत
से
अब
तक
4.46
करोड़
लोग
कोरोना
से
संक्रमित
हो
चुके
हैं।
अचानक
से
कोरोना
के
मामलों
में
बढ़ोतरी
ने
लोगों
को
एक
बार
फिर
से
डराना
शुरू
कर
दिया
है।
सरकार
की
तरफ
से
लोगों
को
सतर्क
रहने
के
लिए
कहा
जा
रहा
है।

चलिए
आपको
समझाते
हैं
देश
के
किन
जिलों
में
कोरोना
का
प्रभाव
सबसे
अधिक
है…


देश
के
9
जिलों
में
कोरोना
ने
पकड़ी
रफ्तार

देश
के
9
जिलों
में
कोरोना
संक्रमण
दर
10
फीसदी
या
उससे
अधिक
पहुंच
गया
है।
8
से
लेकर
14
मार्च
के
आंकड़ों
के
मुताबिक
उत्तराखंड
के
पिथौरागढ़
में
सबसे
अधिक
25
फीसदी
कोरोना
संक्रमण
दर
है।
इसके
बाद
जो
जिले
हैं
उनमें
मिजोरम
की
राजधानी
आइजोल
(16.67
फीसदी),
हिमाचल
प्रदेश
के
शिमला
में
(14.29
फीसदी),
मंडी
(13
फीसदी),
सोलन
(12.50
फीसदी)
और
गुजरात
के
गिर
और
सोमनाथ
में
(11.76
फीसदी)
है।
वहीं
नोएडा
की
बात
करें
तो
यहां
भी
बीते
24
घंटों
में
19
मामले
दर्ज
किए
गए
हैं।
वहीं
राष्ट्रीय
राजधानी
दिल्ली
की
बात
करें
तो
यहां
एक
दिन
में
47
मामले
सामने
आए
हैं।


देश
के
इन
राज्यों
में
अलर्ट

केंद्रीय
स्वास्थ्य
मंत्रालय
ने
कोरोना
(Corona)
के
बढ़ते
मामले
को
देखते
हुए
देश
के
छह
राज्यों
के
लिए
कोरोना
का
अलर्ट
जारी
किया
है।
इन
राज्यों
में
महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
तेलंगाना,
गुजरात,
केरल
और
तमिलनाडु
शामल
हैं।
बचाव
और
संक्रमण
के
लिहाज
से
स्थिति
पर
नजर
बनाए
रखने
को
लेकर
निर्देशित
किया
गया
है।


देश
में
बीते
30
दिन
में
कोरोना
के
मामले
छह
गुना
बढ़
गए

देश
में
रोजाना
औसतन
कोविड
के
नए
मामले
एक
महीने
में
छह
गुना
बढ़
गए
हैं।
एक
महीने
पहले
यानी
18
फरवरी
को
औसत
दैनिक
नए
मामले
112
थे,
जबकि
आज
यानी
18
मार्च
को
यह
843
पहुंच
गया
है।
अब
तक
हुए
संक्रमितों
के
आंकड़ों
से
अगर
सक्रिय
केस
निकालें
तो
यह
0.01
फीसदी
है।
हालांकि
राहत
की
बात
यह
है
कि
संक्रमण
से
ठीक
होने
वालों
का
आंकड़ा
98.80
फीसदी
है।

  • loading
    Sagar: जिले में 2023 का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, H3N2 वायरस का भी खतरा बढ़ा
  • loading
    बेंगलुरु: सीवेज सर्विलांस में आई चिंताजनक खबर, कोविड मामलों के बढ़ने के संकेत
  • loading
    Coronavirus: गुजरात में 41 दिनों बाद कोरोना से एक मरीज की मौत
  • loading
    H3N2 समेत तीन ‘वायरस’ का बढ़ा खतरा, स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को चिट्ठी लिख छह बातों का किया जिक्र
  • loading
    WHO ने अमेरिका-चीन से Covid-19 से संबंधित जानकारियां जारी करने को कहा, सच आ पाएगा बाहर?
  • loading
    हरियाणा: अनिल विज बोले, ‘बढते जाना है, इंडिया हंसते जाना हैं’ प्रेरित करेगा
  • loading
    Long Covid के इलाज की जगी उम्मीद, शोध का निकला सकारात्मक परिणाम
  • loading
    भारत के फार्मा सेक्टर ने दुनिया भर में भरोसा हासिल किया, कोरोना में हमने विश्वास जीता: PM मोदी
  • loading
    बेहतरीन कोविड मैनेजमेंट के लिए भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय को मिला ‘पोर्टर पुरस्कार’
  • loading
    अब हो गया कन्फर्म! वुहान लैब से ही निकला कोरोना, FBI ने कहा- सबूत मिटाने की कोशिशें कर रहा चीन
  • loading
    कोरोना के बाद हार्ट अटैक, डायबिटीज,स्ट्रोक का कितना खतरा है ? WHO की पूर्व चीफ साइंटिस्ट स्वामिनाथन ने बताया
  • loading
    ‘चीन की वुहान प्रयोगशाला से ही निकला था कोरोना वायरस’, अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में दावा

English summary

Covid death In India, Coronavirus Active Cases In India, Corona Cases In India



Source link