बधाई हो! अब iPhone यूजर्स भी भेजे गए मैसेजेज को कर पाएंगे एडिट, फटाफट देखें प्रोसेस


नई दिल्ली। Apple कंपनी iPhone 14 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद iPhones के लिए iOS 16 को रोल आउट करेगा। iOS 16 के आधिकारिक रोल आउट से पहले, यह जानना भी जरूरी है कि यूजर्स को मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम से क्या उम्मीद करनी चाहिए। आसान भाषा में बात की जाए तो यूजर्स को यह जानना भी जरूरी है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ क्या फीचर्स दिए जा रहे हैं।

कंपनी ने हाल ही में iPhones पर iOS 16 का दूसरा बीटा वर्जन जारी किया है। इसके तहत Apple के iMessage ऐप में मैसेजेज को एडिट करने और अनसेंड करने की क्षमता को उपलब्ध कराया गया है। अगर आपने अभी तक इस वर्जन में अपडेट नहीं किया है तो हम आपको बता दें कि iOS 16 के साथ, iPhone यूजर्स किसी भी मैसेज को एडिट या अनसेंड कर सकते हैं। यह केवल स्पेसिफिक टाइम के तहत ही किया जा सकेगा। iOS 16 फीचर के लिए Apple के प्रीव्यू पेज में कहा गया है कि इन दोनों फीचर्स के लिए यह समयावधि 15 मिनट निर्धारित की गई है। तो, iOS 16 के आधिकारिक रोल आउट से पहले, हम आपको यह बता रहे हैं कि iMessage ऐप में भेजे गए मैसेज को एडिट या अनसेंड कर सकते हैं।

iOS 16 में iMessage ऐप में भेजे गए मैसेज को कैसे एडिट करें-
स्टेप 1: iOS 16 चलाने वाले अपने आईफोन पर मैसेज ऐप खोलें।
स्टेप 2: अब उस कन्वर्सेशन पर जाएं और मैसेज सर्च करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
स्टेप 3: उस मैसेज को लंबे समय तक टैप करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
स्टेप 4: फिर एक डायलॉग बॉक्स दिखाए देगा उसमें से आपको Edit का विकल्प चुनना होगा।
स्टेप 5: अब उस मैसेज में आप जो भी चेंज करना चाहते हैं वो करें।
स्टेप 6: जब आप मैसेज को एडिट कर लें तो राइट साइड ब्लू चेकमार्क पर टैप करें। ऐसा करने के बाद, आपके मैसेज पर Edited लिखा दिखाई देगा।

iOS 16 में iMessage ऐप में मैसेज को कैसे अनसेंड करें-
स्टेप 1: आईफोन पर मैसेज ऐप खोलें।
स्टेप 2: अब उस कन्वर्सेशन पर जाएं और मैसेज सर्च करें जिसे आप अनसेंड करना चाहते हैं।
स्टेप 3: उस मैसेज को लंबे समय तक टैप करें जिसे आप अनसेंड करना चाहते हैं।
स्टेप 4: फिर एक डायलॉग बॉक्स दिखाए देगा उसमें से आपको अनसेंड का विकल्प चुनना होगा।

iPhone मॉडल जो iOS 16 को सपोर्ट करेंगे
iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone SE (2nd generation or later)



Source link