दिसंबर में आ रही है Made-in-India इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Aarya Commander, जानें क्या होगा खास


गुजरात स्थित Aarya Automobiles भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल Commander लॉन्च करने की तैयारी में है।इसे इस साल दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि कमांडर इलेक्ट्रिक बाइक कई आधुनिक फीचर्स के साथ आएगी और इसकी कीमत भी उचित होगी। फिलहाल इसके कई मुख्य स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठाया गया है, लेकिन कंपनी इतना बता चुकी है कि Aarya Commander इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 4.4 kWh क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा, जो 4-5 घंटे में फुल चार्ज होने में सक्षम होगा।

Aarya ने जानकारी दी है कि कंपनी Commander इलेक्ट्रिक बाइक को इस साल दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इलेक्ट्रिक बाइक क्रूजर स्टाइल होगी, जिसका टीजर इमेज भी रिलीज किया गया है। इस इमेज से पता चलता है कि यह पारंपरिक क्रूजर स्टाइल बाइक होगी, जिसकी हेडलाइट की शेप गोल होगी। इसके अलावा, इसका फ्यूल टैंक टीयरड्राप शेप का होगा। बाइक में डबल सीट होगी। अपकमिंग इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल आठ कलर ऑप्शन में पेश होगी।

कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए यह भी बताया है कि Commander इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 4.4 kWh क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा और यह 3000W 72V इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगी। फिलहाल रेंज और टॉप स्पीड से पर्दा नहीं उठाया गया है, लेकिन यह बताया गया है कि इसका बैटरी पैक फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेगा।

Aarya Automobiles के निदेशक तुषार छाभाया का कहना है, “आर्या के पास सभी उम्र और समूहों के लोगों के लिए ईवी बाइक बनाने और पूरे भारत में सस्ती और साथ ही क्वालिटी वाले ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का विजन है, और कमांडर के साथ एक शुरुआती कदम के साथ में हम जल्द से जल्द अपने लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं।”

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link