Chup Teaser: गदर 2 से पहले चुप फिल्म से वापसी कर रहे हैं सनी देओल अमिताभ बच्चन ने शेयर किया टीजर


Publish Date: | Sat, 09 Jul 2022 06:24 PM (IST)

Chup Teaser: हिंदी सिनेमा के महान डायरेक्टर और एक्टर ‘गुरु दत्त साहब’ की 9 जुलाई यानी कि आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर फिल्म निर्देशक ‘आर बाल्की’ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का टीजर रिलीज कर दिया है। इस टीजर को इंडस्ट्री के महानायक ‘अमिताभ बच्चन’ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म गुरु दत्त साहब को एक श्रद्धांजलि है। फिल्म के टीजर में ‘सनी देओल’ के साथ-साथ ‘दुलकर सलमान’ भी नजर आ रहे हैं। इन दोनों के अलावा ‘पूजा भट्ट’ भी इस फिल्म में दिखाई देने वाली हैं।

टीजर में नजर आए सनी देओल

इस फिल्म के टीजर के शुरुआत सलमान दुलकर से होती है। वे पेपर को काटकर फूल बनाते हुए नजर आते हैं जिसके साथ वे गुरु दत्त साहब की फिल्म कागज के फूल का गाना ‘वक्त ने किया क्या हसीं सितम’ की धुन पर हैप्पी बर्थडे गा रहे हैं। वे कागज को कैंची से काटकर उस फूल के आकार में चिपका कर एक गुलदस्ता बनाते हैं। जिसके बाद वे उसे ले जाकर एक लड़की को दे देते हैं। कागज के गुलदस्ते को देखते ही वह लड़की बोलती है कि ‘गुरु दत्त के बर्थडे पर कागज के फूल, कागज के फूल को उस वक्त बहुत क्रिटिसाइज किया था।’ तभी सनी देओल टीजर में नजर आते हैं। जिसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है ‘चुप’। फिर फिल्म का टाइटल आता है और कागज के फूल का गाना ‘वक्त ने किया क्या हसीं सितम’ आता है।

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है ‘चुप’

बॉलीवुड निर्देशक आर बाल्कि की फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। पिछले साल डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘उनके पास इस कहानी का आइडिया काफी लंबे समय से था। जिसके बाद अब जाकर वे इस कहानी को पर्दे पर ला पाएं हैं।’ वहीं बता दें कि सिर्फ 39 साल की उम्र में गुरु दत्त साहब का 10 अक्टूबर 1964 को निधन हो गया था। वे अपने घर में मृत पाए गए थे। ऐसा बताया गया था कि गुरु दत्त ने शराब के साथ नींद की गोलियां खा ली थी। और इसे ही उनकी मौत की वजह बताया गया था। लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई थी।

Posted By: Navodit Saktawat

 





Source link