चलता एटीट्यूड नहीं चलेगा, TATA के टेकओवर के बाद बदला एयर इंडिया का मिजाज


नई दिल्ली:एयर इंडिया ( Air India) की कमान टाटा ( Tata) के हाथों में आने के बाद कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टाटा के स्वामित्व से पहले जिस तरह से एयर इंडिया के विमानों का हालत थी अब वो रवैया नहीं चलेगा। टाटा की ओर से फ्लाइट की टाइमिंग से लेकर क्रू मेंबर्स ( Crew Members) की ग्रूमिंग में कई बदलाव किए गए हैं। टाटा ने एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स की ग्रूमिंग के लिए 40 पन्नों की गाइडलाइंस जारी कर ली है। टाटा की नई एयर इंडिया में स्पष्ट कर दिया गया है कि अब ‘चलता है’ वाला वर्क कल्चर नहीं चलेगा। चाहे वो फ्लाइट की लेट लतीफी को लेकर हो या फिर क्रू मेंबर्स के लुक्स और उसकी स्टाइलिंग हो। एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और फिट दिखेंगे। एयर इंडिया के नए प्रबंधन की ओर से क्रू मेंबर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी किए गए हैं, जिसमें महिला और पुरुष क्रू मेंबर्स के लिए ग्रूमिंग की लिस्ट जारी की गई है। इस गाइडलाइंस में क्रू मेंबर्स के लुक्स, उनके हेयर स्टाइल, कपड़े, मेकअप सबको लेकर जानकारी दी गई है। जहां मेल केबिन क्रू को अपने बालों से लेकर शेविंग तक का खास ख्याल रखना है तो वहीं महिला क्रू मेंबर्स के लिए ये लिस्ट काफी लंबी है।

navbharat times

JRD TATA से रतन टाटा तक, कितनी बदल गईं एयर इंडिया की एयर होस्टेस
क्रू मेंबर्स के लिए नई गाइडलाइंस
नई गाइडलाइंस के मुताबिक Air India के मेल क्रू मेंबर्स जिनके कम बाल हैं या फिर गंजापन हैं उन्हें अपने सिर को क्लीन शेव्ड लुक रखना होगा। उन्हें हर दिन अपने बालों को सेव करना होगा। प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि क्रू मेंबर्स का ढीला रवैया नहीं चलेगा। मेल क्रू मेंबर्स को अपने बालों को हेयर जेल लगाकर रखना होगा। किस तरह के उलझे हुए बाल नहीं चलेंगे। इस गाइडलाइंस में फीमेल क्रू मेंबर्स के लिए दिशानिर्देशों की लिस्ट काफी लंबी है। जैसे उन्हें डिजाइनर चूड़ियां, लंबे ईयररिंग, बड़ी बिंदी, खुले और कलर हेयर आदि रखने की इजाजत नहीं है। उन्हें ड्यूटी पर मेंहदी लगाकर आने की भी इजाजत नहीं होगी। महिला क्रू मेंबर्स को अपने बालों को लो बन में बांधने और हाई टॉप नॉट्स बनाने की अनुमति नहीं मिलेगी। वो अब मोती के ईयररिंग नहीं पहन सकेंगी। उन्हें अपने मेकअप का खास ख्याल रखना होगा।

लेट लतीफी को लेकर सख्ती

एयर इंडिया ने उड़ानों की लेट लतीफी को लेकर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके बाद इसमें सुधार दिखने लगा है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो एयर इंडिया अक्टूबर में समय की सबसे पाबंद यानी टाइम पर उड़ान भरने वाली एयरलाइन बन गई हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में एयर इंडिया की 90.8 फीसदी उड़ानें टाइम पर रही। यानी टाटा के प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि उनके चलने वाला मिजाज नहीं चलेगा।



Source link