CBSE की बोर्ड परीक्षा आज से होगी शुरू, छात्र इन बातों का रखें खास ध्यान


सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

CBSE Board Exams: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 15 फरवरी, 2023 यानी आज से  कक्षा 10, 12 के लिए बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू करेगा। जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 5 अप्रैल 2023 तक देश भर में 7250 से अधिक केंद्रों और विदेशों में 26 देशों में आयोजित की जाएगी। 

इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले  कैंडिडेट्स नीचे बताई गई जरूरी बातों का खास ध्यान रखें-

  • परीक्षा के दिनों में कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से पहले पहुंचना होगा। 
  • छात्र बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रवेश पत्र को साथ लेकर जाना न भूलें, एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं मिलेगी। 
  • इसके अलावा छात्र स्कूल यूनिफॉर्म और स्कूल पहचान पत्र के साथ जाएं।
  • छात्र इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या वर्जित चीज को साथ लेकर न जाएं।

बोर्ड ने टाइम टेबल इस तरह से तय किया है कि छात्रों को सभी विषयों में परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल रहा है।

38,83,710 लाख छात्र होंगे परीक्षा में शामिल


जारी किए गए नोटिस के मुताबिक लगभग 38,83,710 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें से 2186940 उम्मीदवार कक्षा 10 की परीक्षा देंगे और 1696770 उम्मीदवार कक्षा 12 की परीक्षा देंगे। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च 2023 को समाप्त होगी और 12वीं की परीक्षा 36 दिनों तक चलेगी, जो 5 अप्रैल 2023 को समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें- गदर के ‘तारा सिंह’ और ‘सकीना’ की क्या है क्वालिफिकेशन? जानें पूरी डिटेल

गैस सिलेंडर पर लिखे नंबर पर कभी गौर किया है आपने? आपके बहुत काम का होता है

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन





Source link