घर में भी ऑस्ट्रेलिया से 4-1 से क्यों हारी भारतीय टीम, कप्तान हरमनप्रीत ने बताई ये वजह


Indian women cricket team- India TV Hindi
Image Source : BCCI
Indian women cricket team

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम को 54 रनों से करारी शिकस्त देकर 5 मैच की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का बेस्ट टोटल खड़ा करते हुए भारत को 197 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम 142 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस सीरीज के हर एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के ऊपर हावी दिखी। सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा बयान दिया। 

हरमनप्रीत ने बताई हार की वजह

ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज गंवाने वाली भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम ने इस हार से काफी सबक लिया है। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने पहले 10-12 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमें पता है कि उनका खेल कितना दमदार है लेकिन हम उन पर अंकुश नहीं लगा सके। हमने काफी कुछ सीखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने खेल में कई पहलुओं में सुधार किया। उनसे बहुत कुछ सीखा। जिस तरह से वे चौके लगा रहे थे , हमें भी वैसे ही खेलना होगा। हमारे पास एक महीने का ब्रेक है जिसके बाद विश्व कप की तैयारी करेंगे।’’ 

हैट्रिक लेने वाली ग्राहम ने क्या कहा?

मैच में हैट्रिक लेने वाली आस्ट्रेलिया की गेंदबाज हीथर ग्राहम ने कहा, ‘‘पता नहीं कैसे यह हैट्रिक हो गई। गेंदबाजों ने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। बल्लेबाजी के समय ऐश और ग्रेस ने शानदार खेल दिखाया। मैं अपनी धीमी गेंदों का बखूबी इस्तेमाल करने पर फोकस कर रही थी और उसका फल भी मिला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप से पहले यह सीरीज जीतना बहुत बड़ी बात है। इससे पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज और विश्व कप के लिए हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।’’

भारतीय बल्लेबाजों ने सस्ते में डाले हथियार

भारतीय महिला टीम को पहला झटका पहले ओवर में ही लग गया जब स्मृति मंधाना 4 गेंदों में 4 रन बनाकर डार्सी ब्राउन का शिकार बन गईं। इसके बाद, क्या शेफाली वर्मा और क्या हरलीन देओल, सब आते जाते रहे। यहां तक कि इस अहम मौके पर कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी क्रीज पर रुकना गवारा नहीं हुआ, 11 गेंदों में 12 रन बनाकर उन्होंने भी अपने हथियार डाल दिए। भारत की आधी टीम 9.2 ओवर में 70 के स्कोर पर आउट हो चुकी थी। हालांकि बाद में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। भारतीय महिला टीम 142 रन बनाकर 20 ओवर में ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 54 रनों से जीत लिया।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link