भारत की जीत के बाद खुश दिखे कप्तान हार्दिक, कहा मैनें जड्डू और राहुल की बल्लेबाजी…


Hardik Pandya, KL Rahul- India TV Hindi

Image Source : PTI
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हार गिया। भारत की जीत में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा। मैच में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने शानदान प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से इस मैच को छीन लिया। इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने मैच खत्म हो जाने के बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी सुकून देने वाली थी।

क्या बोले हार्दिक

केएल राहुल को खराब फॉर्म के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। लेकिन इस मैच में उन्होंने नाबाद 75 और जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाए। कार्यवाहक कप्तान पंड्या ने मैच के बाद कहा कि ‘‘मैं हमारे प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। जड्डू (जडेजा) ने आठ महीने बाद वापसी करके शानदार प्रदर्शन किया। मुझे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में मजा आया। लेकिन जड्डू और राहुल की बल्लेबाजी सुकून देने वाली थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों पारियों में दबाव में थे लेकिन हमने संयम नहीं खोया और विषम परिस्थितियों से बाहर निकले। लय हासिल करने के बाद हमने उसे गंवाया नहीं।’’ 

वापसी के बाद जडेजा ने कही ये बात

जडेजा को इस मैच में प्लेयर आफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मैच के बाद कहा कि घुटने के आपरेशन के कारण आठ महीने बाद लौटकर वह प्रारूप के अनुरूप ढलने की कोशिश में थे और यह प्रदर्शन बोनस की तरह रहा। उन्होंने कहा, ‘‘हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और वनडे में मैने लंबे समय बाद वापसी की। मैं अच्छी गेंदबाजी की कोशिश कर रहा था।’’ 

हार से निराश हैं कप्तान स्मिथ

भारत के खिलाफ मिली हार के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि इस विकेट पर उनकी टीम को 260-270 रन बनने चाहिए थे। उन्होंने कहा,‘‘हमने इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी। भारत ने उम्दा गेंदबाजी की। हम अगर 250 रन बनाते तो मैच में बने रह सकते थे। विकेट से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली।’’ भारत ने इस मैच में मिली जीत के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आपको बता दे कि टीम इंडिया ने इस साल खेले गए वनडे मैचों में एक भी मैच नहीं गंवाया है। उन्हें सभी मैचों में जीत हासिल हुई है। ऐसे में भारत अगले मैचों को भी जीत इस लय को बरकरार रखना चाहेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link