Canara Bank: त्योहारी सीजन में इस सरकारी बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा FD पर बढ़ाया ब्याज


Publish Date: | Sat, 08 Oct 2022 07:23 PM (IST)

Canara Bank: केनरा बैंक ने एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। जो 7.50% ब्याज दर प्रदान करती है। इस योजना का टेन्योर 666 दिनों का है। इस योजना के तहत बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 7% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को इस जमा योजना पर 7.5% ब्याज मिलेगा। इस एफडी स्कीम दो करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए है।

केनरा बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 666 दिनों की इस नई योजना के बारे में जानकारी दी है। बैंक ने एक इन्फोग्राफिक शेयर किया है। इसमें लिखा है, अब अपने निवेश पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पाएं। पेश है केनरा स्पेशल डिपॉजिट स्कीम जो 666 दिनों के लिए निवेश करके 7.50% ब्याज देती है।

canarabank

केनरा बैंक रिटेल उत्सव

त्योहारी सीजन में केनरा बैंक होम लोन और कार लोन पर आकर्षक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसके अलावा बैंक डॉक्यूमेंटेशन और प्रोसेसिंग शुल्क पर छूट दे रहा है। ग्राहक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं पर्सनल लोन की तुरंत मंजूरी प्राप्त कर सकते हैं।

canara bank

केनरा बैंक ने लेंडिंग रेट बढ़ाया

केनरा बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट और मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट को बढ़ाने की घोषणा की। संशोधित दर 7 अक्टूबर से प्रभावी हो गई है। बैंक ने सभी अवधियों में एमसीएलआर और आरएलएलआई में वृद्धि की है। बता दें RBI ने कुछ दिन पहले रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी।

यह भी पढ़ें-

Post Office MIS: 10 साल के ऊपर के बच्चों का खाता खुलवाएं, 2500 रुपये प्रतिमाह पाएं

ITR Filing Latest Update: क्या आपने अब तक नहीं भरा इनकम टैक्स रिटर्न, नई डेडलाइन जारी

Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

NPS Pension: इस सरकारी योजना में निवेश करें, हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन व टैक्स बचाएं

Posted By: Kushagra Valuskar

 



Source link