पक्षी नहीं, इंजीनियर कहिए! चिड़िया ने बनाया ऐसा घोंसला कि इंसानी घर भी लगेंगे मामूली, वीडियो वायरल – ovenbird making amazing nest like oven which birds make best nest viral video ashas – News18 हिंदी


इंसान को लगता है कि उसी ने अपनी मेहनत से नए-नए हुनर बनाए हैं और उसमें महारथ हासिल की है पर वो ये नहीं जानता कि सबसे ज्यादा कारीगरी या हुनर इंसानों के अंदर नहीं, प्रकृति के अंदर है जिसे उसने अपने द्वारा बनाए गए तमाम जीवों के अंदर हुनर के रूप में दिया है. आज हम आपको इस बात का सबूत एक वीडियो (bird making nest video) के जरिए देंगे जिसमें एक चिड़िया ऐसा घोंसला बना रही है जिसे देखकर आप दंग हो जाएंगे.

ट्विटर अकाउंट @fasc1nate पर हाल ही में एक वीडियो (viral video) पोस्ट किया गया है जो बेहद अनोखा है. इस वीडियो में एक-दो चिड़िया नजर आ रही हैं जो अपने घोंसले (bird nest video) का निर्माण कर रही हैं. वैसे तो दुनिया में कई ऐसे पक्षी (amazing bird nest video) हैं जो अपना घोंसला बनाने के लिए फेमस हैं. बया पक्षी हो या सॉन्गबर्ड, इनके घोंसले कमाल की कारीगरी दर्शाते हैं. वीडियो में जो चिड़िया दिख रही है वो भी कमाल की है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 07:05 IST



Source link